इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बच्चे के साथ में अप्राकृतिक कृत्य (kukarm) की घटना सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. वहीं पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ (police inquiry) करने में जुटी हुई है. फरारी के दौरान उसकी किन-किन लोगों ने मदद की इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
आदिवासी किशोरी के दुष्कर्म-हत्या मामले पर पर्दा डालने के आरोप में पुलिस अफसर, तीन डॉक्टर गिरफ्तार
पटाखे लालच देकर मासूम को ले गया था आरोपीः नाबालिग से अप्राकृतिक कृत्य करने वाले इनामी आरोपी को आखिरकार चंदन नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मासूम को पटाखे दिलवाने का लालच देकर सूनसान जगह ले गया और वहां उसके साथ कुकर्म किया था. 28 मई को 10 वर्षीय बालक को चंदन नगर क्षेत्र से एक अज्ञात व्यक्ति लालच देकर बाइक से धार रोड पर अज्ञात इलाके में ले गया था. वहीं पर उसने उस कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया था. (man arrested for kukarm with minor)
मुखबिर की सूचना पर चंदन नगर से दबोचाः इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई. उस पर 2 हजार का इनाम भी घोषित किया गया. बीती शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को चंदन नगर क्षेत्र से ही धरदबोचा. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. टीआई अभय नेमा बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पकड़ा गया आरोपी साइको नजर आ रहा है. इसके बावजूद पुलिस लगातार उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है. फरारी के दौरान किन लोगों ने उसकी मदद की इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. (according to police accused is psycho)