इंदौर। इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक थाना प्रभारी के लड़के की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पलासिया पुलिस ने इस पूरे मामले में परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला: यह घटना इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. यहां पर पलासिया थाना क्षेत्र में रहने वाले और इंदौर के विभिन्न थानों पर लंबे समय थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ रहे थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदोरिया के लड़के की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं, जैसे ही पूरे मामले की सूचना पलासिया पुलिस को लगी है पुलिस ने मामला दर्ज कर परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी. प्रारंभिक तौर पर यह बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी के लड़के की संभवत: हार्ट अटैक आने के कारण मौत हुई है, लेकिन कई तरह की और भी संभावनाएं जताई जा रही हैं. (Indore Crime News)
ये भी पढ़ें: Indore Crime News: घर के बाहर खड़ी बाइक व स्कूटर में आग लगाई, CCTV फुटेज की जांच मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाला 10 हजार का इनामी पुलिस की गिरफ्त में |
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह का हो सकता है खुलासा: संदिग्ध परिस्थितियों के चलते युवक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत किन कारणों के चलते हुई है इसका खुलासा हो सकता है. फिलहाल, प्राथमिक तौर पर पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर ही जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं, मृतक के पिता इंदौर के विभिन्न थानों पर थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ रहे हैं.