इंदौर। क्राइम ब्रांच एवं तेजाजी नगर पुलिस ने पिछले दिनों संयुक्त कार्रवाई करते हुए तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के रानी बाग में एक ब्यूटी पार्लर पर दबिश देकर 5 आरोपियों को सेक्स रैकेट के मामले में गिरफ्तार किया था जिसमे कुछ युवतियां भी शामिल थी. मामले में जांच में यह बात सामने आई है कि जावेद एवं उसकी पत्नी टीना के द्वारा ही इस रैकेट को संचालित किया जाता था. जावेद शहर में हाईप्रोफाइल लोगों को जिन्हें युवतियो की आवश्यकता रहती थी उन्हें ढूंढता था और टीना विदेशों और देश के अलग अलग शहरों से लाई गई युवतियों को रहने और खाने का इंतजाम करती थी.
हाईप्रोफाइल लोगों के पास भेजते थे लड़कियां: जावेद और टीना उर्फ मेहजबीन ने मिलकर शहर में कई हाईप्रोफाइल लोगों को कई विदेशी युवतियां उपलब्ध करवाई हैं. वहीं कई विदेशी युवतियां भी इस दंपत्ति के संपर्क में थी. अभी तक दंपति के द्वारा रशियन एवं कजाकिस्तान की कई युवतियों को यहां पर लाया जा चुका है. जो भी युवती एक बार आती थी उसके बाद वह वापस चली जाती थी उसके बाद वहां से नई युवतियों को जावेद के द्वारा बुलाया जाता था. पुलिस मामले में जावेद से पूछताछ के आधार पर विदेशों के एजेंटों के बारे में जानकारी जुटा रही है.
डायरी में छिपा काला-चिट्ठा: साथ ही पुलिस को इनके पास से एक डायरी भी मिली है जिसमें हाई प्रोफाइल कारोबारियों की जानकारी के साथ ही युवतियों के बारे में भी कई तरह की जानकारी लिखी है. विदेशी युवतियों के रेट के बारे में भी इसमें जानकारी लिखी हुई है और बताया जा रहा है कि रशियन व अन्य जगह की युवतियां एक बार के तकरीबन एक से डेढ़ लाख रुपए लिया करते थी. इंदौर और आसपास दिल्ली ,गोवा, मुंबई सहित अन्य जगहों की युवतियों को यह 20 हजार से 25 हजार रुपये देते थे. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में जो भी लोग जुड़े हुए हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतिका की शादी 1 साल पहले ही इंदौर में रहने वाले दिनेश गोयल से कोरोना के लॉक डाउन के दौरान हुई थी. ससुराल पक्ष ने आत्महत्या की बात कही लेकिन मायके पक्ष के परिजनों ने मृतका के पति सहित अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. परिजनों का आरोप है कि आए दिन दिनेश और उसके परिजन दहेज के रूप में लाखों रुपए मांग रहे थे और घटना के एक दिन पहले ही मृतिका ने अपने परिजनों को फोन कर पूरे मामले की जानकारी भेज दी थी. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी है.
Indore News: युवती ने की जीवन लीला समाप्त, आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
दिनदहाड़े बैग ले उड़े बदमाश: इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में खरीदी करने पहुंची पहुंची एक महिला का बैग दिनदहाड़े अज्ञात बदमाश ले उड़े. जानकारी के अनुसार इमली बाजार इलाके में महिला दुकान पर सामान खरीदी करने पहुंची थी तभी बाइक सवार 3 बदमाश महिला का पर्स ले भागे. मामले में महिला ने सदर बाजार थाने पर शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर महिला का आवेदन लिया और फिर उसके घंटों बाद पूरे मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.