इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र में कार चालक ने लाइट डेकोरेशन का काम करने वाले कारोबारी को टक्कर मार दी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. तो वहीं आरोपी ने कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन भी पेश किया लेकिन उसे कोर्ट ने निरस्त कर दिया.
ये है मामलाः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाले लाइट डेकोरेशन का काम करने वाले मोहन यादव काम निपटा कर जब अपने घर पर पहुंचे, तो घर के बाहर जब वह खड़े थे. इसी दौरान वहीं पर रहने वाला संस्कार कार से कट मारते हुए मोहन यादव के पास से निकला. इसके बाद मोहन यादव ने संस्कार को गाड़ी ठीक से चलाने की बात कही, लेकिन संस्कार अपनी कार को घूमाकर लाया और लाइट डेकोरेशन का काम करने वाले मोहन यादव को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
इसके बाद घर के अंदर मौजूद परिजनों को मोहन यादव के साथ इस तरह की घटना घटित होने की सूचना लगी, तो वह बाहर आए और उसे हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया, जहां मोहन यादव ने पुलिस को भी पूरे मामले की सूचना दी और पुलिस ने आरोपी संस्कार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया, लेकिन इसी दौरान आरोपी ने जमानत को लेकर पहले जिला कोर्ट और हाईकोर्ट में याचिका लगाई, लेकिन कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी.
आरोपी की तलाश जारीः वहीं, पूरे ही मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि, ''घटना तकरीबन एक से डेढ़ महीने पुरानी है और इस पूरे ही मामले में वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिनकी तलाश की जा रही है और जल्द ही पकड़ने की बात कही जा रही है.
25 वर्षीय युवक ने आत्महत्याः इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले 25 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि युवक ने क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से ₹300 लिए थे, लेकिन महिला ₹300 के बदले 37000 मांग रही थी. इसके बाद प्रताड़ित होकर मृतक युवक ने एक सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक पेंटिंग के काम के साथ ही बीकॉम की पढ़ाई भी कर रहा था. युवक द्वारा एक सुसाइड नोट भी छोड़ा गया है. जिसमें उसने परिवार द्वारा बताया गया है, उसमें एक महिला का जिक्र किया गया है, जिसमें उसने 6 जुलाई को मात्र 300 रुपये उधार लिए थे, जिसके वह अभी तक 37 हजार रुपये भर चुका था और रुपये मांगने को लेकर महिला द्वारा उसे झूठे केस में फंसने की धमकी दे रही थी. इससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है