इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अवैध रूप से मादक पदार्थ की सप्लाई काफी बढ़ती जा रही है. सोमवार को लसूड़िया पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक युवक के पास से हजारों रुपए की ब्राउन शुगर बरामद की है. युवक के पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है. बताया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 80 हजार है. ये युवक लगातार युवाओं में नशे की लत लगाने के लिए इसकी पुड़िया बनाकर बेचता था.
मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार: मूखबिर द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस बताये गये स्थल पर पहुंची, जहां उसे एक युवक मादक पदार्थ के साथ मिला. बता दें कि लगातार पुलिस अपराधों की रोकथाम को लेकर कार्रवाई कर रही है. अब पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है और सप्लायर के जरिए वो मुख्य आरोपी तक पहुंचना चाहती है.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
नाबालिग ने किया सुसाइड: लसूड़िया थाना क्षेत्र में लड़की के अपहरण मामले में पकड़े गये एक नाबालिग ने थाने से बाहर निकल कर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली. मौत से दु:खी उसके परिजनों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिसवालों पर भी पथराव किया. इस मामले में करीब 100 लोगों को आरोपी बनाया गया है. बता दें कि हंगामे के दौरान पुलिस ने समझाइश भी दी, लेकिन वे नहीं माने और लड़की के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया. दरअसल, नाबालिग पर लड़की के अपहरण का आरोप था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर नाबालिग को गिरफ्तार किया था. अब नाबालिग की मौत के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है. इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी हुए हैं.