ETV Bharat / state

Indore Crime News: विदेश भेजने के नाम पर हैदराबाद की कंपनी ने महिला से की ठगी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू - मोबाइल की किस्त ने भरने पर एजेंटों ने युवक को पीटा

तुकोगंज थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर एक महिला से लाखों की ठगी की गई, इस मामले में पुलिस ने हैदराबाद की कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore Crime News
हैदराबाद की कंपनी ने महिला से की ठगी
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 10:07 AM IST

मोबाइल की किस्त ने भरने पर एजेंटों ने युवक को पीटा

इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र के पंचम की फेल में रहने वाली कविता नवल नामक महिला के साथ विदेश भेजने नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी हुई है. महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में महिला ने कहा कि वह विदेश जाना चाहती थी जिसे लेकर उसने एक हैदराबाद की कंपनी से संपर्क किया था. हैदराबाद कंपनी के संचालक द्वारा अलग-अलग किस्तों में विदेश भेजने के नाम पर 6 लाख रुपये ले लिए और विदेश भी नहीं पहुंचाया. फिलहाल मामले में महिला ने हैदराबाद की कंपनी के संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कराया है. इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने कहा, ''पुलिस ने महिला की शिकायत पर हैदराबाद कंपनी के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है."

अश्लील वीडियो वायरल करने वाले 4 आरोपी अरेस्टः इंदौर पुलिस ने एक साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ 8 जगह पर प्रकरण दर्ज किए थे. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार नेशनल क्राइम ब्यूरो ने पिछले दिनों इंदौर पुलिस को अश्लील कंटेंट सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल करने वालों के नंबर दिए थे. जब पुलिस ने इस पूरे मामले में तफ्तीश की तो इंदौर के एरोड्रम, सदर बाजार, आजाद नगर, मल्हारगंज, गांधीनगर में संबंधित फोन संचालित होते हुए मिले. इस पूरे मामले में इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर अश्लील और सेक्स वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए गांधीनगर एवं एरोड्रम में दर्ज मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों से पुलिस कर रही है पूछताछः पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने ये जानकारी दी कि उन्हें भी यह संबंधित वीडियो कहीं से आया था और मात्र उन्होंने मनोरंजन करने के लिए इसे अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी से शेयर कर दिया था. पुलिस पकड़े गए आरोपियों की विभिन्न कांटेक्ट लिस्ट खंगालने में जुटी हुई है और पूरे मामले में फरार आरोपी है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है. डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि, ''सोशल मीडिया अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.''

ये भी पढ़ें :-

मोबाइल की किस्त ने भरने पर एजेंटों ने युवक को पीटाः इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में मोबाइल की किस्त समय पर नहीं देने पर युवक के साथ मारपीट करने और उसे अपशब्द कहने का मामला सामने आया है. इस पर पुलिस ने फरियादी युवक की शिकायत पर रिकवरी एजेंटों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी गई है. फरियादी ने शिकायत में बताया, ''उसने फाइनेंस पर एक मोबाइल कुछ समय पहले लिया गया था, लेकिन पैसों की तंगी के कारण वह किश्त समय पर नहीं भर सका. इसके बाद कुछ रिकवरी एजेंटों के द्वारा उससे विजय नगर थाना क्षेत्र में बुलवाया गया, जहां उससे मोबाइल की किस्त जमा करने पर का दबाव बनाया गया, लेकिन जब पीड़ित के द्वारा मौके पर पैसे ना होने की बात कही गई, तब रिकवरी एजेंटों के द्वारा उसे अपशब्द के साथ मारपीट भी की गई. इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिकवरी एजेंटों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है. डीसीपी अभिषेक आनंद ने कहा, फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

मोबाइल की किस्त ने भरने पर एजेंटों ने युवक को पीटा

इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र के पंचम की फेल में रहने वाली कविता नवल नामक महिला के साथ विदेश भेजने नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी हुई है. महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में महिला ने कहा कि वह विदेश जाना चाहती थी जिसे लेकर उसने एक हैदराबाद की कंपनी से संपर्क किया था. हैदराबाद कंपनी के संचालक द्वारा अलग-अलग किस्तों में विदेश भेजने के नाम पर 6 लाख रुपये ले लिए और विदेश भी नहीं पहुंचाया. फिलहाल मामले में महिला ने हैदराबाद की कंपनी के संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कराया है. इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने कहा, ''पुलिस ने महिला की शिकायत पर हैदराबाद कंपनी के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है."

अश्लील वीडियो वायरल करने वाले 4 आरोपी अरेस्टः इंदौर पुलिस ने एक साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ 8 जगह पर प्रकरण दर्ज किए थे. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार नेशनल क्राइम ब्यूरो ने पिछले दिनों इंदौर पुलिस को अश्लील कंटेंट सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल करने वालों के नंबर दिए थे. जब पुलिस ने इस पूरे मामले में तफ्तीश की तो इंदौर के एरोड्रम, सदर बाजार, आजाद नगर, मल्हारगंज, गांधीनगर में संबंधित फोन संचालित होते हुए मिले. इस पूरे मामले में इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर अश्लील और सेक्स वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए गांधीनगर एवं एरोड्रम में दर्ज मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों से पुलिस कर रही है पूछताछः पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने ये जानकारी दी कि उन्हें भी यह संबंधित वीडियो कहीं से आया था और मात्र उन्होंने मनोरंजन करने के लिए इसे अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी से शेयर कर दिया था. पुलिस पकड़े गए आरोपियों की विभिन्न कांटेक्ट लिस्ट खंगालने में जुटी हुई है और पूरे मामले में फरार आरोपी है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है. डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि, ''सोशल मीडिया अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.''

ये भी पढ़ें :-

मोबाइल की किस्त ने भरने पर एजेंटों ने युवक को पीटाः इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में मोबाइल की किस्त समय पर नहीं देने पर युवक के साथ मारपीट करने और उसे अपशब्द कहने का मामला सामने आया है. इस पर पुलिस ने फरियादी युवक की शिकायत पर रिकवरी एजेंटों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी गई है. फरियादी ने शिकायत में बताया, ''उसने फाइनेंस पर एक मोबाइल कुछ समय पहले लिया गया था, लेकिन पैसों की तंगी के कारण वह किश्त समय पर नहीं भर सका. इसके बाद कुछ रिकवरी एजेंटों के द्वारा उससे विजय नगर थाना क्षेत्र में बुलवाया गया, जहां उससे मोबाइल की किस्त जमा करने पर का दबाव बनाया गया, लेकिन जब पीड़ित के द्वारा मौके पर पैसे ना होने की बात कही गई, तब रिकवरी एजेंटों के द्वारा उसे अपशब्द के साथ मारपीट भी की गई. इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिकवरी एजेंटों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है. डीसीपी अभिषेक आनंद ने कहा, फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.