इंदौर। जिले में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर के दो थाना क्षेत्रों में महिला संबंधित दो अपराध सामने आए, जहां पहले मामले में पत्नी की शिकायत पर पति सहित अन्य लोगों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया तो वहीं, दूसरे थाना क्षेत्र में एक युवती के चलते दो युवक आपस में भिड़ गए. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पहला मामलाः इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके पति और ससुराल जनों ने जमकर मारपीट की और उससे तलाक की मांग की, जिसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर अपने पति और ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ये मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के सिंगापुर टाउनशिप का है, यहां की रहने वाली करीना जाटव नामक महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने मायके कुछ दिन के लिए चली गई थी, जब वह अपने ससुराल वापस आई तो उसके पति, सास और देवर ने उसके साथ मारपीट की. पति द्वारा उसे यह कह दिया गया कि अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहता उसे तलाक चाहिए. इसके बाद महिला ने परेशान होकर पुलिस की शरण ली और पति व ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
दूसरा मामलाः वहीं, कनाडिया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की के 2 बॉयफ्रेंड थे और युवती पहले एक युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी, लेकिन पिछले दिनों दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया तो उसके बाद युवती यश नामक युवक के साथ रहने लगी. इसी दौरान जब तरुण युवती से मुलाकात करने के लिए उसके फ्लैट पर गया तो वहां पर यश भी दिखा. इसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई. तरुण ने पूरे मामले की शिकायत कनाडिया पुलिस को की. वहीं, कनाडिया पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी यश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस ने जांच की शुरूः इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास ने बताया,''पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है."