इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला लव जिहाद का शिकार हो गई. दरअसल क्षेत्र में ही रहने वाले एक युवक ने अपना हिंदू नाम बता कर महिला से दोस्ती की और उसके बाद शादी का झांका देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, हालांकि समय रहते महिला के हाथों युवक का आधार कार्ड लग गया और इससे आरोपी की सच्चाई सामने आ गई. फिलहाल महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है मामला: गौरी नगर निवासी एक महिला दो वर्ष से अपने पति से अलग बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी में रहती थी, इसी दौरान उसकी दोस्ती पास के ही रहने वाले एक युवक से हो गई. युवक ने अपना नाम राहुल बताया और धीरे-धीरे बातें शुरू हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई. कुछ समय बाद आरोपी ने महिला को शादी का झांसा देकर उसका रेप किया. इसी दौरान महिला ने युवक का आधार कार्ड देख लिया, जिसमें युवक का नाम मोहम्मद यूसुफ (निवासी-सीहोर) लिखा हुआ था. जब महिला ने युवक से पहचान छुपाने के संबंध में सवाल किए तो आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट कर दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: मारपीट के बीच जैसे तैसे अपनी जान बचाकर पीड़ित महिला पुलिस थाने पहुंची, जहां उसने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. फिलहाल मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने देर रात यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.