इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच से पिछले दिनों दिल्ली और अन्य जगहों के साथ ही इंदौर से पीड़ित लोगों ने शिकायत की थी. इसमें कहा गया था कि इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्र में कॉल सेंटर बनाकर ठगों द्वारा नौकरी का ऑफर दिया जाता है. इनसे फिर डाटा एंट्री का काम करवाया जाता है. डाटा एंट्री के दौरान विभिन्न तरह की गलतियां बताकर उन्हें केरल और बेंगलुरु की कोर्ट में पेश होने के फरमान सुनाए जाते हैं. जब संबंधित युवक या युवती को इस तरह की जानकारी मिलती है कि उसे बेंगलुरु और केरल की कोर्ट में पेश होना है तो वह घबराहट में ठगों को एक लाख रुपए तक केस से बचने के लिए दे देते थे.
कई और खुलासे होने की संभावना : इस प्रकार आरोपियों ने कई युवकों को शिकार बनाया. ये आरोपी इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्र में कॉल सेंटर संचालित कर रहे थे. पुलिस को लगता है कि कई और फरियादी भी शिकायत लेकर इंदौर क्राइम ब्रांच के पास पहुंच सकते हैं. पुलिस ने आरोपियों के विभिन्न बैंक अकाउंट के साथ ही अलग-अलग तरह की जानकारी जुटाई हैं. डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि आरोपियों से कई राज खुलने की संभावना है. हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ कि कितने लोगों को ठगा.
वाहन चोर पुलिस की गिरफ्त में : इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में हाशिम अली नामक बदमाश को आपने साथी आसिफ खान के साथ पकड़ा गया है. बदमाशों के पास से 8 चोरी की दो पहिया वाहन बरामद किए हैं. नशे व मौज मस्ती के लिए वाहन चोरी की वारदात को इन बदमाशों द्वारा अंजाम दिया जा रहा था. एक आरोपी लूट के मामले में 6 माह से फरार चल रहा था और वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पुलिस उस तक नहीं पहुंच पा रही थी. हसीफ अली पर कुल 14 अपराध दर्ज हैं, जोकि काफी गंभीर हैं. इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
मोबाइल लुटेरा गिरफ्तार : इंदौर में व्यापार के साथ मोबाइल लूट की वारदात करने वाले एक बदमाश को राहगीरों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाश ने व्यापारी को डरा धमका कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. फरियादी मानवेंद्र ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने युवक को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम अमन बताया है. वह परदेसी पुरा का रहने वाला है, जिससे पुलिस ने तमाम लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया गया है. इस मामले में राजेश दंडोतिया ,एडिशनल डीसीपी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है.