इंदौर। शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में लग्जरी होटल्स ,जिम, ब्यूटी पार्लर में डिस्काउंट के नाम पर एक कंपनी ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. फरियादी सर्वेश पुरोहित ने बताया कि कंपनी के अनुभव दुबे ने उनके साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. फरियादी ने मामले की शिकायत विजयनगर थाने पर तकरीबन 3 साल पहले की थी. पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लग्जरी सुविधाएं देने का झांसा: पुलिस ने बताया कि आरोपी अनुभव ने झांसे में लेकर फरियादी को एक कंपनी की सदस्यता दिलवाने के नाम पर 45 हजार ले लिए. सदस्यता दिलाते समय आरोपी ने फरियादी को यह वादा किया था कि सदस्यता के बाद अगर देश या फिर विदेश में वह यात्रा करेगा तो 5 सितारा होटल में डिस्काउंट दिलाएंगे. हर 3 महीने में शहर के नामी होटल में डिनर करवाएंगे. साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के पास भी निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे. फरियादी को यह भी आश्वासन दिया था कि बच्चों के लिए जुड़ो, क्लास जुंबा व हिप हॉप सहित विभिन्न तरह के डिस्काउंट ऑफर भी समय-समय पर दिए जाएंगे लेकिन उसके बाद से कंपनी ने किसी तरह के कोई डिस्काउंट उन्हें नहीं दिए.
आरोपी की तलाश शुरू: जब सर्वेश गोवा घूमने के लिए गए तो वहां पर ऑनलाइन तरीके से उन्होंने होटल बुक करवाया लेकिन उसमें भी किसी तरह का कोई डिस्काउंट नहीं मिला और जब उन्होंने संबंधित कंपनी के सदस्य अनुभव से पूरे मामले को लेकर संपर्क किया तो उसने किसी तरह के उचित जवाब नहीं दिए साथ ही पैसा भी नहीं लौटाया. इसके बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस ने इस मामले में फरियादी की शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
होटल में अनियमितता: इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में राजाराम होटल को कुछ साल पहले नितिन गडकरी के द्वारा बेस्ट होटल के साथ ही अच्छा खाना उपलब्ध करवाने को लेकर अवार्ड दिया गया था और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा मिले अवार्ड के बाद राजाराम होटल के द्वारा इंदौर परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक ब्रांच उसी नाम से खोली गई. खाद्य विभाग ने जब जांच की गई तो वहां पर कई तरह की अनियमितताएं मिली और उसके बाद परदेशीपुरा पुलिस ने संबंधित ब्रांच के संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.