ETV Bharat / state

फेसबुक पर विज्ञापन देकर तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाने के नाम ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार - सम्मेद शिखर घुमाने के नाम पर इंदौर में ठगी

इंदौर पुलिस ने विभिन्न तीर्थ स्थलों को घुमाने के नाम पर फेसबुक पर विज्ञापन देकर धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने लोगों से लाखों रुपए की ठगी की थी. वहीं एक अन्य मामले में क्राइम ब्रांच ने एक गांजा तस्कर गिरफ्तार किया है.

indore crime news
इंदौर क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 7:13 PM IST

इंदौर। फेसबुक पर विज्ञापन दिखाकर सम्मेद शिखर के दर्शन कराने और घुमाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 आरोपियों को चिन्हित कर जयपुर से गिरफ्तार किया. जयपुर में रहने वाले मनोज जैन उसका एक साथी धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह अलग अलग तरह से जैन समाज के विभिन्न तीर्थ स्थलों के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

दर्शन कराने के नाम पर ठगी: इंदौर क्राइम ब्रांच में करीब दर्जनभर लोगों ने धोखाधड़ी की शिकायत की है. पुलिस ने बताया कि विज्ञापन में सम्मेद शिखर जी दर्शन और घुमाने के नाम पर पैसा जमा करने के साथ ही उज्जैन से ट्रेन के साथ ही रहने और खाने की जानकारी दी गई थी. पीड़ितों ने फेसबुक पर लिखे नंबर पर पेटीएम सहित अलग-अलग माध्यमों से रुपए जमा किए. एक व्यक्ति से तकरीबन 76 हजार रुपए घुमाने और रहने के नाम पर लिए गए थे. इस तरह से लाखों रुपए की ठगी को बदमाशों ने अंजाम दिया था.

ये खबरें भी पढ़ें..

गांजा तस्कर गिरफ्तार: इंदौर क्राइम ब्रांच ने चंदननगर क्षेत्र से गांजे की सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया गया है. क्राइम ब्रांच को टिप मिली थी कि चंदन नगर क्षेत्र में आफताब नामक एक व्यक्ति गांजे की तस्करी करने के लिए आने वाला है टिप के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी राजस्थान सीमा से सटे कुछ गांव से गांजे को लेकर इंदौर आया था और इंदौर के विभिन्न क्षेत्रो में सप्लाई करने वाला था.

इंदौर। फेसबुक पर विज्ञापन दिखाकर सम्मेद शिखर के दर्शन कराने और घुमाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 आरोपियों को चिन्हित कर जयपुर से गिरफ्तार किया. जयपुर में रहने वाले मनोज जैन उसका एक साथी धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह अलग अलग तरह से जैन समाज के विभिन्न तीर्थ स्थलों के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

दर्शन कराने के नाम पर ठगी: इंदौर क्राइम ब्रांच में करीब दर्जनभर लोगों ने धोखाधड़ी की शिकायत की है. पुलिस ने बताया कि विज्ञापन में सम्मेद शिखर जी दर्शन और घुमाने के नाम पर पैसा जमा करने के साथ ही उज्जैन से ट्रेन के साथ ही रहने और खाने की जानकारी दी गई थी. पीड़ितों ने फेसबुक पर लिखे नंबर पर पेटीएम सहित अलग-अलग माध्यमों से रुपए जमा किए. एक व्यक्ति से तकरीबन 76 हजार रुपए घुमाने और रहने के नाम पर लिए गए थे. इस तरह से लाखों रुपए की ठगी को बदमाशों ने अंजाम दिया था.

ये खबरें भी पढ़ें..

गांजा तस्कर गिरफ्तार: इंदौर क्राइम ब्रांच ने चंदननगर क्षेत्र से गांजे की सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया गया है. क्राइम ब्रांच को टिप मिली थी कि चंदन नगर क्षेत्र में आफताब नामक एक व्यक्ति गांजे की तस्करी करने के लिए आने वाला है टिप के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी राजस्थान सीमा से सटे कुछ गांव से गांजे को लेकर इंदौर आया था और इंदौर के विभिन्न क्षेत्रो में सप्लाई करने वाला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.