इंदौर। इंदौर के रावजी बाजार पुलिस से पिछले दिनों इत्र कारोबारी आमीन ने शिकायत की थी कि वह सिग्नल पर खड़ा था, तभी एक बदमाश आया और कहने लगा कि वह परेशान है आशीर्वाद दें. इसके बाद बदमाश ने व्यापारी का मोबाइल लूटा और फरार हो गया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी विक्की को गिरफ्तार किया. आरोपी विक्की से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि ये मोबाइल रिक्शा चालक अरुण को बेच दिया.
व्यापारी के घर पर छापा : पुलिस ने जब अरुण को पकड़ा तो उसने बताया कि रिक्शा चालक कृष्णा सिसोदिया को उसने मोबाइल बेचा है. कृष्णा को पुलिस ने जब पकड़ा तो उसने एक व्यापारी के बारे में जानकारी दी. जब पुलिस ने व्यापारी के घर पर दबिश दी 642 मोबाइल फोन मिले. कारोबारी जितेंद्र वाधवानी इस दौरान फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इस मामले में एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही और खुलासे होने की संभावना है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
हादसे में घायल 2 मजदूरों की मौत : इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में पिछले दिनों गैस कटर के टैंकर को काटने के दौरान ब्लास्ट हो गया था. जिसमें 4 मजदूर घायल हो गए थे. इलाज के दौरान दो की मौत हो गई थी. गैरेज संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. अब गैरिज संचालक के खिलाफ दो लोगों की मौत के बाद और धाराएं भी बढ़ाई जाएंगी. बता दें कि पिछले दिनों मैकेनिक नगर में एक गैराज में गैस कटर से टैंकर कटिंग का काम हो रहा था. इस दौरान टैंकर में गैस होने की वजह से उसमें ब्लास्ट हो गया था, जिसमें चार मजदूर घायल हुए थे.