ETV Bharat / state

बेसुध मां-बाप! एक गलती ने छीनी मासूम की जिंदगी, दफनाते वक्त पहुंची पुलिस, फिर क्या हुआ... - इंदौर में माता पिता के बीच सो रहे बच्चे की मौत

इंदौर में एक ढाई माह के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है. हालांकि, बताया जा रहा है कि बच्चा रात में माता-पिता के बीच में सो रहा था, जिसके कारण दबने से उसकी मौत हो गई.

death of child sleeping between parents in indore
इंदौर नवजात की मौत का मामला
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 8:34 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 8:50 PM IST

इंदौर में माता पिता के बीच सो रहे बच्चे की मौत

इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में ढाई माह के बच्चे की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. घटना के बाद बच्चे के परिजन उसे कब्रिस्तान में दफनाने पहुंचे थे. इसी दौरान इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस को मामला बच्चे की हत्या का लगा तो उन्होंने कब्रिस्तान से ही बच्चे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि, बताया जा रहा है कि रात में सोने के दौरान बच्चा माता-पिता के बीच दब गया था, जिसके कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस घटना का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ सकेगा.

संदिग्ध परिस्थितियों में बच्चे की मौत: इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के झल्ला कॉलोनी का ये मामला है. यहां सुबह करीब 7 बजे बच्चे की सांसें नहीं चल रही थी. जिसके बाद अर्सलान के पिता बेटे को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों को परिवार वालों ने बताया कि अर्सलान की सांसें नहीं चल रही हैं. कैजुअल्टी विभाग से डॉक्टरों ने बच्चे को सीधे इमरजेंसी वार्ड में रेफर कर दिया. इस दौरान डॉक्टरों ने ढाई माह के अर्सलान की दम घुटने से मौत होने की बात कही. जिसके बाद परिवार बच्चे को दफनाने के लिए कब्रिस्तान लेकर पहुंचा था. यहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि बच्चा देर रात माता-पिता के साथ सो रहा था. अचानक सुबह उसके नाक से खून आने लगा जिसके बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे.

पढ़ें ये खबरें...

जांच में जुटी पुलिस: घटना संदिग्ध होने की वजह से पुलिस मामले की तह तक जांच कर रही है. पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह बताया जा रहा है कि माता-पिता के बीच में सोते वक्त बच्चा दब गया होगा, जिसके कारण बच्चे की मृत्यु हो गई है. हालांकि, अभी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

इंदौर में माता पिता के बीच सो रहे बच्चे की मौत

इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में ढाई माह के बच्चे की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. घटना के बाद बच्चे के परिजन उसे कब्रिस्तान में दफनाने पहुंचे थे. इसी दौरान इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस को मामला बच्चे की हत्या का लगा तो उन्होंने कब्रिस्तान से ही बच्चे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि, बताया जा रहा है कि रात में सोने के दौरान बच्चा माता-पिता के बीच दब गया था, जिसके कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस घटना का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ सकेगा.

संदिग्ध परिस्थितियों में बच्चे की मौत: इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के झल्ला कॉलोनी का ये मामला है. यहां सुबह करीब 7 बजे बच्चे की सांसें नहीं चल रही थी. जिसके बाद अर्सलान के पिता बेटे को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों को परिवार वालों ने बताया कि अर्सलान की सांसें नहीं चल रही हैं. कैजुअल्टी विभाग से डॉक्टरों ने बच्चे को सीधे इमरजेंसी वार्ड में रेफर कर दिया. इस दौरान डॉक्टरों ने ढाई माह के अर्सलान की दम घुटने से मौत होने की बात कही. जिसके बाद परिवार बच्चे को दफनाने के लिए कब्रिस्तान लेकर पहुंचा था. यहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि बच्चा देर रात माता-पिता के साथ सो रहा था. अचानक सुबह उसके नाक से खून आने लगा जिसके बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे.

पढ़ें ये खबरें...

जांच में जुटी पुलिस: घटना संदिग्ध होने की वजह से पुलिस मामले की तह तक जांच कर रही है. पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह बताया जा रहा है कि माता-पिता के बीच में सोते वक्त बच्चा दब गया होगा, जिसके कारण बच्चे की मृत्यु हो गई है. हालांकि, अभी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

Last Updated : Jun 6, 2023, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.