ETV Bharat / state

Indore Crime News: दो कॉलोनियों को चड्डी बनियान गिरोह ने बनाया निशाना, लाखों के जेवरात और नकदी लेकर हुए फरार - chaddi baniyan giroh

चंदन नगर थाना क्षेत्र में चड्डी बनियान गिरोह ने दो कॉलोनियों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore Crime News
दो कॉलोनियों को चड्डी बनियान गिरोह ने की चोरी
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 9:21 PM IST

दो कॉलोनियों को चड्डी बनियान गिरोह ने बनाया निशाना

इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में चंदन नगर थाना क्षेत्र में चड्डी बनियान गिरोह ने एक बार फिर दो कॉलोनियों को निशाना बनाया और सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर चोरी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को पकड़ने में जुट गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करके जल्द पकड़ने की बात कही है.

प्रेरणा सदन और हाई लिंक सिटी को बनाया निशानाः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बाईपास धार रोड पर मौजूद कॉलोनी प्रेरणा सदन और हाई लिंक सिटी को बदमाशों ने निशाना बनाया और वहां के गार्ड को बंधक बनाकर 10 से 12 चड्डी बनियान गिरोह के सदस्य कॉलोनी में घुसे और एक-एक कर तकरीबन 4 से 5 घरों में उन्होंने दबिश देकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए. 10 से 12 चड्डी बनियान गिरोह के सदस्यों के हाथों में हथियार भी मौजूद थे, जिसके कारण कई उनका सामना करने के लिए नहीं निकला.

जेवरात और नकदी लेकर फरार हुए बदमाश: वहीं, फर्नीचर कारोबारी फरियादी भारत जो कि खाटू श्याम गए हुए थे. उनके घर पर ताला लगा हुआ था. उस घर को भी बदमाशों ने निशाना बनाया और उनके घर में सोने-चांदी के जेवरात सहित नगद रुपये रखा हुआ था, उसे भी बदमाश लेकर फरार हो गए. इसके बाद एक गोदाम को भी बदमाशों ने निशाना बनाया. तो वहीं, कॉलोनी में मौजूद एक चर्च में भी बदमाश चोरी की नीयत से घुसे और वहां पर भी मौजूद विभिन्न तरह के कंप्यूटर व अन्य सामान रखा हुआ था उसे भी लेकर बदमाश फरार हो गए. इसी तरह से कई और जगहों पर भी बदमाशों ने इसी तरह से वारदात को अंजाम दिया.

सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई पूरी वारदातः वहीं, कॉलोनी में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में ये पूरी वारदात कैद हो गई. इस घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो उसमें पूरी वारदात का खुलासा हो गया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले को लेकर फरियादियों की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच करने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :-

मामले की जांच की शुरूः इस मामले को लेकर थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि, '' कॉलोनी प्रेरणा सदन में 10 से 12 बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है."

व्यक्ति ने सूदखोरों से परेशान की आत्महत्याः इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में रहकर हम्माली का काम करने वाले एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. वहीं उसके बेटे के मुताबिक "पिता घर आए और उल्टियां करने लगे तो उन्हें तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज में देरी हो जाने के कारण उनकी मौत हो गई." बताया जा रहा है कि व्यक्ति अनाज मंडी में काम करता था. वहीं, मृतक के बेटे ने मुनीम रामू और सेठ पर भी विवाद का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पिता की एक डायरी मिली है और उस डायरी में कई लोगों के नाम हैं जिनसे उन्होंने पैसा ले रखा है और यही लोग लगातार ब्याज के लिए उन्हें परेशान कर रहे थे. संभवत: इन्हीं सब बातों से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया कि, ''मृतक के पास से एक डायरी मिली है और परिजनों के मुताबिक बयान लेकर पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.''

दो कॉलोनियों को चड्डी बनियान गिरोह ने बनाया निशाना

इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में चंदन नगर थाना क्षेत्र में चड्डी बनियान गिरोह ने एक बार फिर दो कॉलोनियों को निशाना बनाया और सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर चोरी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को पकड़ने में जुट गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करके जल्द पकड़ने की बात कही है.

प्रेरणा सदन और हाई लिंक सिटी को बनाया निशानाः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बाईपास धार रोड पर मौजूद कॉलोनी प्रेरणा सदन और हाई लिंक सिटी को बदमाशों ने निशाना बनाया और वहां के गार्ड को बंधक बनाकर 10 से 12 चड्डी बनियान गिरोह के सदस्य कॉलोनी में घुसे और एक-एक कर तकरीबन 4 से 5 घरों में उन्होंने दबिश देकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए. 10 से 12 चड्डी बनियान गिरोह के सदस्यों के हाथों में हथियार भी मौजूद थे, जिसके कारण कई उनका सामना करने के लिए नहीं निकला.

जेवरात और नकदी लेकर फरार हुए बदमाश: वहीं, फर्नीचर कारोबारी फरियादी भारत जो कि खाटू श्याम गए हुए थे. उनके घर पर ताला लगा हुआ था. उस घर को भी बदमाशों ने निशाना बनाया और उनके घर में सोने-चांदी के जेवरात सहित नगद रुपये रखा हुआ था, उसे भी बदमाश लेकर फरार हो गए. इसके बाद एक गोदाम को भी बदमाशों ने निशाना बनाया. तो वहीं, कॉलोनी में मौजूद एक चर्च में भी बदमाश चोरी की नीयत से घुसे और वहां पर भी मौजूद विभिन्न तरह के कंप्यूटर व अन्य सामान रखा हुआ था उसे भी लेकर बदमाश फरार हो गए. इसी तरह से कई और जगहों पर भी बदमाशों ने इसी तरह से वारदात को अंजाम दिया.

सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई पूरी वारदातः वहीं, कॉलोनी में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में ये पूरी वारदात कैद हो गई. इस घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो उसमें पूरी वारदात का खुलासा हो गया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले को लेकर फरियादियों की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच करने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :-

मामले की जांच की शुरूः इस मामले को लेकर थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि, '' कॉलोनी प्रेरणा सदन में 10 से 12 बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है."

व्यक्ति ने सूदखोरों से परेशान की आत्महत्याः इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में रहकर हम्माली का काम करने वाले एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. वहीं उसके बेटे के मुताबिक "पिता घर आए और उल्टियां करने लगे तो उन्हें तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज में देरी हो जाने के कारण उनकी मौत हो गई." बताया जा रहा है कि व्यक्ति अनाज मंडी में काम करता था. वहीं, मृतक के बेटे ने मुनीम रामू और सेठ पर भी विवाद का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पिता की एक डायरी मिली है और उस डायरी में कई लोगों के नाम हैं जिनसे उन्होंने पैसा ले रखा है और यही लोग लगातार ब्याज के लिए उन्हें परेशान कर रहे थे. संभवत: इन्हीं सब बातों से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया कि, ''मृतक के पास से एक डायरी मिली है और परिजनों के मुताबिक बयान लेकर पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.