ETV Bharat / state

मेरा बैठना उनको नहीं था पसंद, इसलिए दिनभर रखते थे खड़ा... पढ़िए पति की हैवानियत की कहानी - इंदौर में पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप

इंदौर में एक महिला ने पति और अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

indore allegations of dowry harassment on husband
इंदौर में पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप
author img

By

Published : May 2, 2023, 6:15 PM IST

Updated : May 3, 2023, 2:37 PM IST

इंदौर/जबलपुर। जिले से दहेज प्रताड़ना का एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति और सास, ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने बताया है कि "पति कटिंग सैलून चलाता है, तो वह कहता है कि मैं दिन भर खड़ा रहता हूं तो तू भी खड़ी रहेगी. इतना ही नहीं ससुराल वाले मेरे साथ हर दिन मारपीट करते हैं." फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर ससुरालियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

पति ने की क्रूरता की हदें पार: इंदौर के लसूड़िया थाने की रहने वाली एक पीड़िता ने महिला थाने में अपने पति और सास, ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज कराया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि "मेरी शादी इंदौर में तलावली चांदा के रहने वाले विकास वर्मा से हुई थी, वह कटिंग सैलून चलाता था. शादी के बाद से ही वह 8 लाख रुपए और कार की मांग करता था, जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया. पहले तो वह मुझे मारता-पीटता था, लेकिन बाद में वो मुझे बैठने भी नहीं देता था. वह कहता था कि मैं कटिंग सैलून चलाता हूं, मैं भी तो दिन भर खड़ा रहता हूं, इसलिए तू भी घर का काम खत्म करने के बाद बैठेगी नहीं, बल्कि खड़ी रहेगी. अगर मैं सोचू कि वह सैलून गया है तो मैं काम खत्म करने के बाद बैठ जाऊं, तो उसके घरवाले उसे बता देते थे और फिर वो जब घर आता तो मेरे बाल खींचकर पूरे घर में घसीट-घसीटकर मारता था. अभी कुछ दिनों पहले मेरे मायके वाले मुझसे मिलने मेरे ससुराल आए थे, तब भी उसने मेरे साथ मारपीट की. जब मेरे मायके वालों ने मुझे बचाने और उसे समझाने की कोशिश की तो, उसने मेरे मायके वालों की भी पीटा. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर मैंने पुलिस से शिकायत की है." फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति विकास वर्मा और सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है.

इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पति को मिली आजीवन कारावास की सजा: जबलपुर में दोषी पति को जिला न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया है. बता दें कि आरोपी ने बरेला थाना अंतर्गत गांव पिपरिया निवासी खजांची वर्मन का 19 मई 2021 को अपनी पत्नी शांति बाई से घरेलु विवाद हो गया था. जिसके बाद उसने पत्नी पर लाठी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया था. प्रकरण की सुनवाई के दौरान पेश किए गए साक्ष्य और गवाहों के आधार पर न्यायालय ने आरोपी को उक्त सजा से दण्डित किया. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आर.पी सिंह चुण्डावत ने आरोपी पर हजार रूपए का अर्थदण्ड भी लगाया है.

इंदौर/जबलपुर। जिले से दहेज प्रताड़ना का एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति और सास, ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने बताया है कि "पति कटिंग सैलून चलाता है, तो वह कहता है कि मैं दिन भर खड़ा रहता हूं तो तू भी खड़ी रहेगी. इतना ही नहीं ससुराल वाले मेरे साथ हर दिन मारपीट करते हैं." फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर ससुरालियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

पति ने की क्रूरता की हदें पार: इंदौर के लसूड़िया थाने की रहने वाली एक पीड़िता ने महिला थाने में अपने पति और सास, ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज कराया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि "मेरी शादी इंदौर में तलावली चांदा के रहने वाले विकास वर्मा से हुई थी, वह कटिंग सैलून चलाता था. शादी के बाद से ही वह 8 लाख रुपए और कार की मांग करता था, जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया. पहले तो वह मुझे मारता-पीटता था, लेकिन बाद में वो मुझे बैठने भी नहीं देता था. वह कहता था कि मैं कटिंग सैलून चलाता हूं, मैं भी तो दिन भर खड़ा रहता हूं, इसलिए तू भी घर का काम खत्म करने के बाद बैठेगी नहीं, बल्कि खड़ी रहेगी. अगर मैं सोचू कि वह सैलून गया है तो मैं काम खत्म करने के बाद बैठ जाऊं, तो उसके घरवाले उसे बता देते थे और फिर वो जब घर आता तो मेरे बाल खींचकर पूरे घर में घसीट-घसीटकर मारता था. अभी कुछ दिनों पहले मेरे मायके वाले मुझसे मिलने मेरे ससुराल आए थे, तब भी उसने मेरे साथ मारपीट की. जब मेरे मायके वालों ने मुझे बचाने और उसे समझाने की कोशिश की तो, उसने मेरे मायके वालों की भी पीटा. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर मैंने पुलिस से शिकायत की है." फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति विकास वर्मा और सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है.

इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पति को मिली आजीवन कारावास की सजा: जबलपुर में दोषी पति को जिला न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया है. बता दें कि आरोपी ने बरेला थाना अंतर्गत गांव पिपरिया निवासी खजांची वर्मन का 19 मई 2021 को अपनी पत्नी शांति बाई से घरेलु विवाद हो गया था. जिसके बाद उसने पत्नी पर लाठी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया था. प्रकरण की सुनवाई के दौरान पेश किए गए साक्ष्य और गवाहों के आधार पर न्यायालय ने आरोपी को उक्त सजा से दण्डित किया. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आर.पी सिंह चुण्डावत ने आरोपी पर हजार रूपए का अर्थदण्ड भी लगाया है.

Last Updated : May 3, 2023, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.