इंदौर। अपहरण के मामले में एक आरोपी सऊदी अरब फरार हो गया था, जब वापस आरोपी भारत आया और जब मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा तो पूरे मामले की सूचना मुंबई एयरपोर्ट से इंदौर पुलिस को मिली. 2 साल से फरार मुलजिम को एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआईएसएफ की मदद से मुंबई में पकड़कर इंदौर पुलिस के हवाले कर दिया गया, पकड़े गए आरोपी का लुक आउट नोटिस इंदौर पुलिस जारी किया था.
जानिए क्या था पूरा मामला: परदेसीपुरा पुलिस ने संपत्ति के झगड़े में प्रदीप यादव, ज्योति यादव उनके जीजा अर्जुन और चंद्रशेखर यादव के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज हुआ था. 21 अप्रैल 2021 की रात 9 बजे चचेरी बहन सुमन का प्रदीप यादव ने अपहरण कर लिया था. नशे के इंजेक्शन से उसे बेहोश कर अगवा कर यूपी के औरैया गांव ले गए थे, पुरा में सुमन के घर पर कब्जे की कोशिश भी की गई थी. वकील संजय चौहान और दीपेश अग्रवाल की मदद से मामला सुलझा था और प्रदीप की जमानत वकीलों ने निरस्त करवा दी थी. अपहरण के दौरान अर्जुन ने इंजेक्शन लगाया था. वह फरार था.
ये खबरें भी पढ़ें... |
आरोपी को गिरफ्तार भेजा जेल: परदेसीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि "मुलजिम के बारे में पता चला था कि उसने पासपोर्ट बनवा लिया है, जिसके चलते डीसीपी के माध्यम से पीएचक्यू और वहां से केंद्रीय गृह मंत्रालय को अर्जुन की जानकारी दी गई. इसके बाद इंटरपोल की मदद से आरोपी का लुक आउट नोटिस जारी करवा दिया गया, जिसके चलते देश विदेश के एयरपोर्ट अलर्ट कर दिए गए थे. 5 जुलाई को जब अर्जुन मस्कट सऊदी अरब से मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा तो मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते ही उसे मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पकड़कर इंदौर की परदेसीपुरा पुलिस को आरोपी सौंप दिया. इसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी को पकड़कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया."