ETV Bharat / state

Indore Crime News: एक ही थाने में सामने आये 3 रेप के मामले, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार - लसूड़िया थाना क्षेत्र में 3 दुष्कर्म के मामले दर्ज

लसूड़िया थाना क्षेत्र में 3 दुष्कर्म के मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तीनों मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Indore Crime News
एक ही दिन में 3 दुष्कर्म के मामले दर्ज
author img

By

Published : May 3, 2023, 8:10 PM IST

एक ही दिन में 3 दुष्कर्म के मामले दर्ज

इंदौर। शहर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी कड़ी में लसूड़िया थाना क्षेत्र में तीन महिलाओं के साथ रेप की घटना सामने आई. फिलहाल तीनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

65 वर्षीय वृद्धा से रेपः पहले मामले में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने 26 साल के युवक के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके साथ आरोपी युवक ने रेप की घटना के साथ ही अप्राकृतिक कृत्य की घटना को भी अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप एवं अप्राकृतिक कृत्य की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.

नाबालिग से रेपः वहीं, दूसरे मामले में एक नाबालिग के साथ युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार युवक अपने घर से कुछ ही दूरी पर रहने वाली नाबालिग को झांसे में लेकर उसे पत्नी की तरह रखने लगा और इसके बाद नाबालिग युवती को मंगलसूत्र गले में पहना कर शादी होने की बात कही. इसके बाद वह नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने लगा. पीड़िता ने शादी होने के बाद युवक को अपने घर ले जाने की बात कही तो आरोपी युवक ने नाबालिग को जमकर पीटा और धमकी दी कि यदि इस बात की जानकारी किसी को दी तो जान से मार दूंगा. फिलहाल पूरे मामले में परिजनों के साथ आकर नाबालिग ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्मः तीसरे मामले में लसूड़िया पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज किया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया की रतलाम के रहने वाले अक्षय ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी अक्षय ने शादी का आश्वासन दिया और उसके बाद कई दिनों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो वह टालने लगा. इसी दौरान पीड़िता को इस बात की जानकारी लगी कि अक्षय का एक अन्य युवती से भी प्रेम संबंध है और जब पूरे ही मामले में पीड़िता को इस बात की जानकारी लगी तो उसने अक्षय से पूरे मामले को लेकर बात की. इसके बाद अक्षय ने पीड़िता के साथ जमकर मारपीट की और इन्हीं सब बातों से परेशान होकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की. वहीं, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

तीनों आरोपी गिरफ्तारः डीसीपी सूरज वर्मा ने बताया कि "एक ही दिन में पुलिस ने 3 रेप के प्रकरण दर्ज किए हैं. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है."

एक ही दिन में 3 दुष्कर्म के मामले दर्ज

इंदौर। शहर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी कड़ी में लसूड़िया थाना क्षेत्र में तीन महिलाओं के साथ रेप की घटना सामने आई. फिलहाल तीनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

65 वर्षीय वृद्धा से रेपः पहले मामले में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने 26 साल के युवक के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके साथ आरोपी युवक ने रेप की घटना के साथ ही अप्राकृतिक कृत्य की घटना को भी अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप एवं अप्राकृतिक कृत्य की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.

नाबालिग से रेपः वहीं, दूसरे मामले में एक नाबालिग के साथ युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार युवक अपने घर से कुछ ही दूरी पर रहने वाली नाबालिग को झांसे में लेकर उसे पत्नी की तरह रखने लगा और इसके बाद नाबालिग युवती को मंगलसूत्र गले में पहना कर शादी होने की बात कही. इसके बाद वह नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने लगा. पीड़िता ने शादी होने के बाद युवक को अपने घर ले जाने की बात कही तो आरोपी युवक ने नाबालिग को जमकर पीटा और धमकी दी कि यदि इस बात की जानकारी किसी को दी तो जान से मार दूंगा. फिलहाल पूरे मामले में परिजनों के साथ आकर नाबालिग ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्मः तीसरे मामले में लसूड़िया पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज किया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया की रतलाम के रहने वाले अक्षय ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी अक्षय ने शादी का आश्वासन दिया और उसके बाद कई दिनों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो वह टालने लगा. इसी दौरान पीड़िता को इस बात की जानकारी लगी कि अक्षय का एक अन्य युवती से भी प्रेम संबंध है और जब पूरे ही मामले में पीड़िता को इस बात की जानकारी लगी तो उसने अक्षय से पूरे मामले को लेकर बात की. इसके बाद अक्षय ने पीड़िता के साथ जमकर मारपीट की और इन्हीं सब बातों से परेशान होकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की. वहीं, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

तीनों आरोपी गिरफ्तारः डीसीपी सूरज वर्मा ने बताया कि "एक ही दिन में पुलिस ने 3 रेप के प्रकरण दर्ज किए हैं. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.