इंदौर (PTI)। इंदौर में भीषण गर्मी के दौरान बैलों से लोहे के सरिये से लदी अलग-अलग गाड़ियां खिंचवाने पर दो बैलगाड़ी चालकों पर गुरुवार को मामला दर्ज किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बाणगंगा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ‘‘पीपुल फॉर एनिमल्स’’ की स्थानीय इकाई की अध्यक्ष प्रियांशु जैन की शिकायत पर कल्लू यादव और प्रेमनारायण बालगर के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 188 (किसी सरकारी अफसर का हुक्म नहीं मानना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
प्रशासन के आदेश का सीधा उल्लंघन: जैन ने बताया कि जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर रखा है कि 20 अप्रैल से 30 जून तक दोपहर 12 से तीन बजे के बीच पशुओं को उन गाड़ियों को खींचने के काम पर नहीं लगाया जा सकेगा जिनके जरिये माल ढुलाई या सवारी ढोने का काम किया जाता है. उन्होंने बताया,‘‘दोनों बैलगाड़ी चालक दोपहर दो बजे के आस-पास भीषण गर्मी में बैलों से लोहे के सरिये से लदी अलग-अलग गाड़ियां खिंचवा रहे थे, जो प्रशासन के आदेश का सीधा उल्लंघन है."
ये खबरें भी पढ़ें... |
इंदौर में महिला से सोने की लूट: इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में 74 वर्षीय पुष्पा मांडगे से सोना लूट लिया. अज्ञात व्यक्ति महिला के पास गया और बुजुर्ग महिला द्वारा पहने हुए गहनों को डबल करने की लालच दिया. सभी गहने उतरवा लिए और फिर कहा कि इसे छू लूंगा तो ये डबल हो जाएंगे. लालच में आकर बुजुर्ग महिला ने सभी गहने उतार कर अज्ञात व्यक्ति के हाथों में दे दिए. व्यक्ति द्वारा उन गहनों की कागज की पुड़िया बनाई और फिर पुड़िया में दलबदल करने के बाद बुजुर्ग महिला को एक पुड़िया दे दी. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.