इंदौर। शहर की क्राइम ब्रांच ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा लगातार शहर में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान से क्राइम ब्रांच और संबंधित थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम पुष्पेंद्र प्रजापति, शिवा सिंह, शिवाजी राजा और अरविंद पाल बताया है. चारों आरोपी उत्तर प्रदेश ललितपुर के हैं.
इन जगहों पर लूटे थे चेन: पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे के आदी हैं. पैसों के लिए मोटर साइकिल से राह चलती महिलाओं से चेन स्नैचिंग कर वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों ने पूछताछ में पहली घटना थाना हीरानगर क्षेत्र के वीना नगर सेक्टर ए, थाना राऊ क्षेत्र के सेंट जॉन स्कूल के सामने दुर्गा कॉलोनी,थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र के मिश्र नगर, थाना हीरानगर क्षेत्र के न्याय नगर, मार्थोमा स्कूल के पास सुखलिया और थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र के डी सेक्टर सुदामा नगर, थाना द्वारकापुरी क्षेत्र के अमरसेवा आश्रम वाली रोड दूध डेयरी के पास महिलाओं के गले पर झपट्टा मारकर चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है.
मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें... |
आरोपियों पर कई अपराध दर्ज: पुलिस की जांच में आरोपी पुष्पेंद्र के खिलाफ थाना जीआरपी ललितपुर एवं भोपाल में चोरी, डकैती, लूट के कुल 09 अपराध दर्ज हैं. आरोपी शिवाजी के खिलाफ हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराध पहले से दर्ज हैं. कड़े गए आरोपियों के कब्जे से लूट की 4 चेन, 1 मंगलसूत्र, 3 मोबाइल सहित वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग किए 2 दोपहिया वाहन सहित कुल 8 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.