इंदौर। लॉकडाउन में छूट मिलते ही अवैध कारोबार तेजी से शुरू हो गया है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने अवैध शराब लेकर अंजर से भोपाल जा रहे ट्रक को पकड़कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है. ट्रक से 720 पेटी देसी शराब बरामद की गई है. जिसकी कीमत 19 लाख बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच और राऊ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाईपास पर एक ट्रक को चेकिंग के दौरान रोका था. जहां ट्रक में प्याज की आड़ में बड़ी मात्रा में अवैध शराब की देसी पेटियां रखी हुई थी. जो अंजर से भोपाल की तरफ ट्रक चालक शराब लेकर माल खपाने जा रहा था, लेकिन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर ट्रक सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी ट्रक चालक को अंजड़ से भोपाल अवैध शराब लेकर जाने के लिए चालक को ट्रक दिया गया था, लेकिन शराब किसकी है कहां ले जाई जा रही थी. यह पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस ने 720 पेटी शराब ट्रक से जप्त की है. जिसकी कीमत करीब 19 लाख रूपये बताई जा रही है.