इंदौर। क्राइम ब्रांच ने 50 से अधिक चोरियों की वारदात को अंजाम देने वाले कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. आरोपी ने इंदौर के अलावा एक दर्जन शहरों में चोरियां की थीं. पुलिस ने बताया कि पहले ही आरोपी के एक साथी को पूर्व में पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा है, तो वहीं आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है.
इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा आरोपीः डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि शहर में बड़ी चोरियों के पीछे आरोपी किशोर का हाथ है. पुलिस को कुछ स्थानों पर उसके फुटेज भी मिले थे. इसी के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे पकड़ा है. बताया जा रहा है कि गिरोह किशोर और उसका भाई चलाते थे. लेकिन भाई की मौत के बाद किशोर ही गिरोह को संचालित कर रहा था.
इन जगहों पर की चोरियांः बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों पर इंदौर सहित शहर में चोरी के 50 से अधिक केस दर्ज हैं. आरोपी का गिरोह इंदौर के अलावा धामनोद, देवास, मंदसौर, खाचरोद ,नागदा, उज्जैन सहित कई शहरों में चोरियां करने जाता था. इस गिरोह के एक सदस्य उमेश को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है, जबकि मनोज, गोलू सहित अन्य साथी अभी फरार चल रहे हैं.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
आरोपी से पूछताछ के बाद होंगे कई खुलासेः डीसीपी ने बताया कि आरोपी ने इंदौर में कई वारदातें अब तक कबूल नहीं की हैं, लेकिन कई शहरों में चोरी करना कबूल किया है. डीसीपी निमिष अग्रवाल ने कहा कि इंदौर में भी आरोपी किशोर के खिलाफ कई वारंट जारी हैं. वहीं पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ के बाद कई और चोरियों का खुलासा हो पाएगा.
आईपीएल मैच पर सट्टा संचालित करने वाला पकड़ा गया: इंदौर क्राइम ब्रांच ने आईपीएल मैच पर सट्टा संचालित करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट सहित लाखों के हिसाब किताब की पर्चियां भी बरामद हुई हैं. वहीं पूरे मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर से सट्टा खेलने की सूचना मिली थी, जिस पर क्राइम ब्रांच ने मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित सीताराम पार्क कॉलोनी के एक मकान में दबिश दी और वीरेंद्र सेठी उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया. वहीं पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 8 मोबाइल, दो लैपटॉप, एक टेबलेट और लाखों रुपये के हिसाब की पर्चियां भी बरामद की हैं. पुलिस लगातार पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है .