इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 71 में एक बदमाश महिला डॉक्टर की गोदभराई कार्यक्रम में पहुंचा. चोर ने बड़ी शातिराना अंदाज में गार्डन से बैग उठाया और फरार हो गया. इस बैग में रुपयों के अलावा कुछ जरूरी कागजात और कमरे की चाबी थी. बदमाश का गार्डन से बाहर निकलते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसी आधार पर पुलिस अब बदमाश की तलाश में जुटी हुई है. यह कार्यक्रम डॉ.आयुष तिवारी की पत्नी की गोदभराई का था.
देवास से चोरी का वाहन जब्त : वारदात के दौरान सभी लोग कार्यक्रम में काफी मशगूल थे, तभी बदमाश वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में एसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर, इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में दो चोरों ने मिलकर चार पहिया वाहन चोरी कर लिया. पुलिस ने देवास जिले से चोरी हुआ चार पहिया वाहन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश किया. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार : एसीपी आशीष पटेल ने बताया कि आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले संतोष मौर्य के यहां से चार पहिया वाहन चोरी हो गया था. शिकायत के आधार पर तमाम सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने देवास जिले से चार पहिया वाहन और दो युवकों को पकड़ा है. पकड़े गए युवक के नाम रितिक और गोलू है. बताया जा रहा है कि रितिक और गोलू ऑटो रिक्शा से वहां चोरी करने पहुंचे थे और रात में वाहन चोरी कर ले गए थे.