ETV Bharat / state

Indore Crime News : गार्डन में महिला डॉक्टर की गोदभराई कार्यक्रम से बैग चोरी, CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश - देवास से चोरी का वाहन जब्त

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने गार्डन में चल रहे समारोह से रुपयों से भरा बैग चोरी कर लिया. ये वारदात गार्डन में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसमें एक बदमाश गार्डन से बैग बाहर ले जाते हुआ नजर आ रहा है. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है.

Indore Crime News
गार्डन में महिला डॉक्टर की गोदभराई कार्यक्रम से बैग चोरी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 5:21 PM IST

इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 71 में एक बदमाश महिला डॉक्टर की गोदभराई कार्यक्रम में पहुंचा. चोर ने बड़ी शातिराना अंदाज में गार्डन से बैग उठाया और फरार हो गया. इस बैग में रुपयों के अलावा कुछ जरूरी कागजात और कमरे की चाबी थी. बदमाश का गार्डन से बाहर निकलते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसी आधार पर पुलिस अब बदमाश की तलाश में जुटी हुई है. यह कार्यक्रम डॉ.आयुष तिवारी की पत्नी की गोदभराई का था.

देवास से चोरी का वाहन जब्त : वारदात के दौरान सभी लोग कार्यक्रम में काफी मशगूल थे, तभी बदमाश वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में एसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर, इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में दो चोरों ने मिलकर चार पहिया वाहन चोरी कर लिया. पुलिस ने देवास जिले से चोरी हुआ चार पहिया वाहन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश किया. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार : एसीपी आशीष पटेल ने बताया कि आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले संतोष मौर्य के यहां से चार पहिया वाहन चोरी हो गया था. शिकायत के आधार पर तमाम सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने देवास जिले से चार पहिया वाहन और दो युवकों को पकड़ा है. पकड़े गए युवक के नाम रितिक और गोलू है. बताया जा रहा है कि रितिक और गोलू ऑटो रिक्शा से वहां चोरी करने पहुंचे थे और रात में वाहन चोरी कर ले गए थे.

इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 71 में एक बदमाश महिला डॉक्टर की गोदभराई कार्यक्रम में पहुंचा. चोर ने बड़ी शातिराना अंदाज में गार्डन से बैग उठाया और फरार हो गया. इस बैग में रुपयों के अलावा कुछ जरूरी कागजात और कमरे की चाबी थी. बदमाश का गार्डन से बाहर निकलते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसी आधार पर पुलिस अब बदमाश की तलाश में जुटी हुई है. यह कार्यक्रम डॉ.आयुष तिवारी की पत्नी की गोदभराई का था.

देवास से चोरी का वाहन जब्त : वारदात के दौरान सभी लोग कार्यक्रम में काफी मशगूल थे, तभी बदमाश वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में एसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर, इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में दो चोरों ने मिलकर चार पहिया वाहन चोरी कर लिया. पुलिस ने देवास जिले से चोरी हुआ चार पहिया वाहन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश किया. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार : एसीपी आशीष पटेल ने बताया कि आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले संतोष मौर्य के यहां से चार पहिया वाहन चोरी हो गया था. शिकायत के आधार पर तमाम सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने देवास जिले से चार पहिया वाहन और दो युवकों को पकड़ा है. पकड़े गए युवक के नाम रितिक और गोलू है. बताया जा रहा है कि रितिक और गोलू ऑटो रिक्शा से वहां चोरी करने पहुंचे थे और रात में वाहन चोरी कर ले गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.