ETV Bharat / state

इंदौर के आवेश खान का टीम इंडिया में सिलेक्शन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे पांच मैचों की T-20 सीरीज

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 7:51 PM IST

Indore Cricketer Avesh Khan: भारत और ऑस्ट्रेलिया की पांच मैचों की टी-20 सीरीज होने जा रही है. इस सीरीज के लिए इंदौर के आवेश का चयन टीम इंडिया के लिए हुआ है. वहीं आवेश के परिवार वालों ने खुशी जाहिर की है.

Indore Cricketer Avesh Khan
क्रिकेटर आवेश खान
आवेश खान के पिता क्या बोले

इंदौर। मिनी मुंबई इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान का चयन इंडियन क्रिकेट टीम के लिए हुआ है. आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आवेश इंडिया टीम से खेलेंगे. जिसके लिए आवेश सोमवार को ही विशाखापट्टन्म रवाना हो चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे इंदौर के आवेश: इंदौर का खिलाड़ी जो कभी खो-खो खेलता था और उसकी रुचि गाने में भी थी. वही खिलाड़ी जो रनिंग करते-करते क्रिकेट के माहौल में पल कर बड़ा हुआ और पिता के क्रिकेट मैच देखने के शौक ने उसे क्रिकेट से जुड़ने की उम्मीद जगाई. आज इंदौर का यह युवा ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में गेंदबाजी करता हुआ नजर आएगा. हम बात कर रहे हैं इंदौर के युवा खिलाड़ी और तेज गेंदबाज आवेश खान की, जो भारतीय टीम के टी 20 फॉर्मेट में सिलेक्ट होने के बाद 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए इंडिया के लिए खेलेगा.

Indore Cricketer Avesh Khan
क्रिकेट आवेश खान

पिता बोले राहुल द्रविड़ की समझाइश का फल: बेटे का सिलेक्शन होने पर पिता आशिक खान ने बताया की घोषणा से पहले ही विशाखापट्टनम बुला लिया गया था. सोमवार को जब टीम घोषित हुई तो उसने बताया कि सिलेक्शन हो गया है. बहुत खुशी और गर्व की बात है. मैंने यही कहा कि बेटा अब अपने को मेहनत करनी है. इस मौके को गंवाना नहीं है बल्कि भुनाना है. इस मौके का पूरा-पूरा फायदा उठाना है. पिता आशिक खान ने आवेश के चयन पर कहा कि ये सब उसकी मेहनत और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ की समझाइश का फल है.

Indore Cricketer Avesh Khan
आवेश खान को मिला बेस्ट बॉलर का अवार्ड

अच्छा रहा परफॉर्मेंस तो साउथ अफ्रीका सीरीज में भी मिलेगा मौका: आशिक खान का यह भी कहना है कि हमें उम्मीद है कि वन-डे का वर्ल्ड कप तो आवेश नहीं खेल पाया, लेकिन आवेश टी-20 का वर्ल्ड कप जरूर खेलेगा. मेहनत भी वैसी कर रहा है. उसे अभी जो मौका टी-20 मैचों की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सिलेक्शन दिया गया है. 5 टी-20 मैच अभी हैं. फिर साउथ अफ्रीका के साथ भी मैच है. इनमें अच्छा परफॉर्म करेगा तो मौका मिलेगा.

यहां पढ़ें...

Indore Cricketer Avesh Khan
विक्रम पुरस्कार से सम्मानित आवेश खान

ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज: गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज 23 नवंबर से शुरू हो रही है. सभी मैच विशाखापट्टनम, तिरुअनंतपुरम, गुवाहाटी, नागपुर और हैदराबाद में होंगे. भारतीय टीम की सूची में कप्तानी सूर्यकुमार यादव और उपकप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के साथ इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णाव, आवेश खान और मुकेश कुमार शामिल हैं. इसके अलावा, चौथे और पांचवें मैच में टीम में श्रेयस अय्यर भी शामिल होंगे.

आवेश खान के पिता क्या बोले

इंदौर। मिनी मुंबई इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान का चयन इंडियन क्रिकेट टीम के लिए हुआ है. आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आवेश इंडिया टीम से खेलेंगे. जिसके लिए आवेश सोमवार को ही विशाखापट्टन्म रवाना हो चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे इंदौर के आवेश: इंदौर का खिलाड़ी जो कभी खो-खो खेलता था और उसकी रुचि गाने में भी थी. वही खिलाड़ी जो रनिंग करते-करते क्रिकेट के माहौल में पल कर बड़ा हुआ और पिता के क्रिकेट मैच देखने के शौक ने उसे क्रिकेट से जुड़ने की उम्मीद जगाई. आज इंदौर का यह युवा ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में गेंदबाजी करता हुआ नजर आएगा. हम बात कर रहे हैं इंदौर के युवा खिलाड़ी और तेज गेंदबाज आवेश खान की, जो भारतीय टीम के टी 20 फॉर्मेट में सिलेक्ट होने के बाद 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए इंडिया के लिए खेलेगा.

Indore Cricketer Avesh Khan
क्रिकेट आवेश खान

पिता बोले राहुल द्रविड़ की समझाइश का फल: बेटे का सिलेक्शन होने पर पिता आशिक खान ने बताया की घोषणा से पहले ही विशाखापट्टनम बुला लिया गया था. सोमवार को जब टीम घोषित हुई तो उसने बताया कि सिलेक्शन हो गया है. बहुत खुशी और गर्व की बात है. मैंने यही कहा कि बेटा अब अपने को मेहनत करनी है. इस मौके को गंवाना नहीं है बल्कि भुनाना है. इस मौके का पूरा-पूरा फायदा उठाना है. पिता आशिक खान ने आवेश के चयन पर कहा कि ये सब उसकी मेहनत और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ की समझाइश का फल है.

Indore Cricketer Avesh Khan
आवेश खान को मिला बेस्ट बॉलर का अवार्ड

अच्छा रहा परफॉर्मेंस तो साउथ अफ्रीका सीरीज में भी मिलेगा मौका: आशिक खान का यह भी कहना है कि हमें उम्मीद है कि वन-डे का वर्ल्ड कप तो आवेश नहीं खेल पाया, लेकिन आवेश टी-20 का वर्ल्ड कप जरूर खेलेगा. मेहनत भी वैसी कर रहा है. उसे अभी जो मौका टी-20 मैचों की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सिलेक्शन दिया गया है. 5 टी-20 मैच अभी हैं. फिर साउथ अफ्रीका के साथ भी मैच है. इनमें अच्छा परफॉर्म करेगा तो मौका मिलेगा.

यहां पढ़ें...

Indore Cricketer Avesh Khan
विक्रम पुरस्कार से सम्मानित आवेश खान

ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज: गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज 23 नवंबर से शुरू हो रही है. सभी मैच विशाखापट्टनम, तिरुअनंतपुरम, गुवाहाटी, नागपुर और हैदराबाद में होंगे. भारतीय टीम की सूची में कप्तानी सूर्यकुमार यादव और उपकप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के साथ इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णाव, आवेश खान और मुकेश कुमार शामिल हैं. इसके अलावा, चौथे और पांचवें मैच में टीम में श्रेयस अय्यर भी शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.