इंदौर। मिनी मुंबई इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान का चयन इंडियन क्रिकेट टीम के लिए हुआ है. आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आवेश इंडिया टीम से खेलेंगे. जिसके लिए आवेश सोमवार को ही विशाखापट्टन्म रवाना हो चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे इंदौर के आवेश: इंदौर का खिलाड़ी जो कभी खो-खो खेलता था और उसकी रुचि गाने में भी थी. वही खिलाड़ी जो रनिंग करते-करते क्रिकेट के माहौल में पल कर बड़ा हुआ और पिता के क्रिकेट मैच देखने के शौक ने उसे क्रिकेट से जुड़ने की उम्मीद जगाई. आज इंदौर का यह युवा ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में गेंदबाजी करता हुआ नजर आएगा. हम बात कर रहे हैं इंदौर के युवा खिलाड़ी और तेज गेंदबाज आवेश खान की, जो भारतीय टीम के टी 20 फॉर्मेट में सिलेक्ट होने के बाद 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए इंडिया के लिए खेलेगा.
पिता बोले राहुल द्रविड़ की समझाइश का फल: बेटे का सिलेक्शन होने पर पिता आशिक खान ने बताया की घोषणा से पहले ही विशाखापट्टनम बुला लिया गया था. सोमवार को जब टीम घोषित हुई तो उसने बताया कि सिलेक्शन हो गया है. बहुत खुशी और गर्व की बात है. मैंने यही कहा कि बेटा अब अपने को मेहनत करनी है. इस मौके को गंवाना नहीं है बल्कि भुनाना है. इस मौके का पूरा-पूरा फायदा उठाना है. पिता आशिक खान ने आवेश के चयन पर कहा कि ये सब उसकी मेहनत और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ की समझाइश का फल है.
अच्छा रहा परफॉर्मेंस तो साउथ अफ्रीका सीरीज में भी मिलेगा मौका: आशिक खान का यह भी कहना है कि हमें उम्मीद है कि वन-डे का वर्ल्ड कप तो आवेश नहीं खेल पाया, लेकिन आवेश टी-20 का वर्ल्ड कप जरूर खेलेगा. मेहनत भी वैसी कर रहा है. उसे अभी जो मौका टी-20 मैचों की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सिलेक्शन दिया गया है. 5 टी-20 मैच अभी हैं. फिर साउथ अफ्रीका के साथ भी मैच है. इनमें अच्छा परफॉर्म करेगा तो मौका मिलेगा.
यहां पढ़ें... |
ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज: गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज 23 नवंबर से शुरू हो रही है. सभी मैच विशाखापट्टनम, तिरुअनंतपुरम, गुवाहाटी, नागपुर और हैदराबाद में होंगे. भारतीय टीम की सूची में कप्तानी सूर्यकुमार यादव और उपकप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के साथ इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णाव, आवेश खान और मुकेश कुमार शामिल हैं. इसके अलावा, चौथे और पांचवें मैच में टीम में श्रेयस अय्यर भी शामिल होंगे.