ETV Bharat / state

Indore: बिल्डिंग पर झंडा लगाने को लेकर दो वर्गों में विवाद, पुलिस थाने का घेराव

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 1:13 PM IST

इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में रविवार रात भगवा रंग के झंडे को लगाने को लेकर एक वर्ग विशेष ने दूसरे पक्ष की पिटाई कर दी. जब पीड़ित पक्ष शिकायत लेकर थाने पर पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने भी मारपीट कर उन्हें थाने में बंद कर दिया. इसकी जानकारी जब हिंदूवादी संगठनों को लगी तो उन्होंने जमकर हंगामा किया.

Indore Controversy in two parties issue flag
बिल्डिंग पर झंडा लगाने को लेकर दो वर्गों में विवाद
बिल्डिंग पर झंडा लगाने को लेकर दो वर्गों में विवाद

इंदौर। हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के साथ ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की और थाने का घेराव किया. गौरतलब है कि 22 मार्च को इंदौर में गुड़ीपड़वा के उपलक्ष्य में राउ थाना क्षेत्र में भव्य रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसी के चलते कुछ कार्यकर्ता क्षेत्र में भगवा रंग के झंडे लगाने के लिए पहुंचे. इसी दौरान जब एक कार्यकर्ता ने एक बिल्डिंग पर चढ़कर भगवा ध्वज लगाने की कोशिश की. इसी दौरान वहां पर मौजूद एक वर्ग विशेष के व्यक्ति ने मारपीट की. इसके बाद मामला गर्मा गया. मारपीट से गुस्साए लोग पुलिस थाने पर पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने भी उसके साथ मारपीट कर दी.

हिंदूवादी संगठनों ने थाना घेरा : इसकी जानकारी क्षेत्रीय हिंदूवादी संगठनों को लगी तो वे थाने पहुंचे और हंगामा करते हुए इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की. मारपीट करने वाले वर्ग विशेष के व्यक्ति के खिलाफ भी सख्त धाराओं में कार्रवाई करने की मांग की गई. इस दौरान गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. जब इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो वे राउ थाने पर पहुंचे. पुलिस अफसरों ने हिंदूवादी संगठनों को समझाया. साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया.

ये खबरें भी पढ़ें..

सख्त कार्रवाई की मांग : हिंदू संगठनों ने मारपीट क़रने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के साथ ही मारपीट करने वाले वर्ग विशेष के व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस अफसरों ने समझाइश देते हुए थाने का घेराव समाप्त करवाया. इस मामले में एडिशनल एसीपी इंदौर जय वीर सिंह भदौरिया का कहना है कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है.

बिल्डिंग पर झंडा लगाने को लेकर दो वर्गों में विवाद

इंदौर। हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के साथ ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की और थाने का घेराव किया. गौरतलब है कि 22 मार्च को इंदौर में गुड़ीपड़वा के उपलक्ष्य में राउ थाना क्षेत्र में भव्य रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसी के चलते कुछ कार्यकर्ता क्षेत्र में भगवा रंग के झंडे लगाने के लिए पहुंचे. इसी दौरान जब एक कार्यकर्ता ने एक बिल्डिंग पर चढ़कर भगवा ध्वज लगाने की कोशिश की. इसी दौरान वहां पर मौजूद एक वर्ग विशेष के व्यक्ति ने मारपीट की. इसके बाद मामला गर्मा गया. मारपीट से गुस्साए लोग पुलिस थाने पर पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने भी उसके साथ मारपीट कर दी.

हिंदूवादी संगठनों ने थाना घेरा : इसकी जानकारी क्षेत्रीय हिंदूवादी संगठनों को लगी तो वे थाने पहुंचे और हंगामा करते हुए इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की. मारपीट करने वाले वर्ग विशेष के व्यक्ति के खिलाफ भी सख्त धाराओं में कार्रवाई करने की मांग की गई. इस दौरान गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. जब इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो वे राउ थाने पर पहुंचे. पुलिस अफसरों ने हिंदूवादी संगठनों को समझाया. साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया.

ये खबरें भी पढ़ें..

सख्त कार्रवाई की मांग : हिंदू संगठनों ने मारपीट क़रने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के साथ ही मारपीट करने वाले वर्ग विशेष के व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस अफसरों ने समझाइश देते हुए थाने का घेराव समाप्त करवाया. इस मामले में एडिशनल एसीपी इंदौर जय वीर सिंह भदौरिया का कहना है कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.