ETV Bharat / state

Operation Lotus पर बोले Congress MLA संजय शुक्ला - BJP नेताओ ने मुझे दिया करोड़ों रुपए का ऑफर - राहुल गांधी की यात्रा का असर पड़ेगा

मध्यप्रदेश में 2023 यानी अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. इसको लेकर दोनों ही पार्टी सक्रिय हैं. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला (Indore Congress MLA Sanjay Shukla) अपने क्षेत्र में प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण के माध्यम से रहवासियों को साधने में जुटे हुए हैं. ETV भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बीजेपी नेताओं ने मुझे भी करोड़ों रुपए का ऑफर दिया था. लेकिन मैंने अपनी पार्टी कांग्रेस को नहीं छोड़ा और हमेशा कांग्रेस में ही बना रहूंगा.

Indore Congress MLA Sanjay Shukla claims
Congress MLA संजय शुक्ला का दावा
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 1:55 PM IST

इंदौर। इंदौर क्षेत्र क्रमांक 1 से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने पिछले दिनों महापौर का लड़ा था. इसमें वह हार गए और उसी को देखते हुए उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में पकड़ वापस बनाने के लिए प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का साथ लिया है. वह प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण का आयोजन अपने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में वह करवा रहे हैं. करीब 11 बीघा के क्षेत्र में आयोजन स्थल बनाया गया है. कथा स्थल पर खाने- पीने से लेकर तमाम तरह की व्यवस्थाओं का भी ध्यान रखा गया है.

Congress MLA संजय शुक्ला का दावा

बीजेपी का ऑफर ठुकराया : ETV भारत से खास चर्चा करते हुए कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का कहना है कि उन्हें भी बीजेपी के नेताओं ने ऑफर दिया था कि कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में आ जाएं, लेकिन मैंने उस ऑफर को ठुकरा दिया था. वहीं जब पूछा गया कि कितने रुपए का ऑफर आपको मिला था तो उनका कहना था कि करोड़ो रुपए का ऑफर मिला था. लेकिन मैं अपनी कांग्रेस पार्टी से दगाबाजी नहीं कर सकता था. जिसके कारण मैंने उस ऑफर को ठुकरा दिया.

कमलनाथ और भूपेंद्र सिंह के बयान से बवाल, MP में फिर सुर्खियों में Operation Lotus !

राहुल गांधी की यात्रा का असर पड़ेगा : राहुल गांधी की यात्रा को लेकर विधायक संजय शुक्ला का कहना है कि उनकी जवाबदारी मुझे मिली है. यात्रा में किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो, इसको लेकर कई बार कार्यकर्ताओ को यात्रा मार्ग पर लगाया जाएगा और सैकड़ों कार्यकर्ता इस दौरान राहुल गांधी की यात्रा में साथ चलेंगे. कई जगहों पर राहुल गांधी का भव्य तरीके से स्वागत भी किया जाएगा. जिस तरह से राहुल गांधी मध्यप्रदेश में आ रहे हैं तो निश्चित तौर पर इसका असर विधानसभा चुनाव में भी होगा.

इंदौर। इंदौर क्षेत्र क्रमांक 1 से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने पिछले दिनों महापौर का लड़ा था. इसमें वह हार गए और उसी को देखते हुए उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में पकड़ वापस बनाने के लिए प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का साथ लिया है. वह प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण का आयोजन अपने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में वह करवा रहे हैं. करीब 11 बीघा के क्षेत्र में आयोजन स्थल बनाया गया है. कथा स्थल पर खाने- पीने से लेकर तमाम तरह की व्यवस्थाओं का भी ध्यान रखा गया है.

Congress MLA संजय शुक्ला का दावा

बीजेपी का ऑफर ठुकराया : ETV भारत से खास चर्चा करते हुए कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का कहना है कि उन्हें भी बीजेपी के नेताओं ने ऑफर दिया था कि कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में आ जाएं, लेकिन मैंने उस ऑफर को ठुकरा दिया था. वहीं जब पूछा गया कि कितने रुपए का ऑफर आपको मिला था तो उनका कहना था कि करोड़ो रुपए का ऑफर मिला था. लेकिन मैं अपनी कांग्रेस पार्टी से दगाबाजी नहीं कर सकता था. जिसके कारण मैंने उस ऑफर को ठुकरा दिया.

कमलनाथ और भूपेंद्र सिंह के बयान से बवाल, MP में फिर सुर्खियों में Operation Lotus !

राहुल गांधी की यात्रा का असर पड़ेगा : राहुल गांधी की यात्रा को लेकर विधायक संजय शुक्ला का कहना है कि उनकी जवाबदारी मुझे मिली है. यात्रा में किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो, इसको लेकर कई बार कार्यकर्ताओ को यात्रा मार्ग पर लगाया जाएगा और सैकड़ों कार्यकर्ता इस दौरान राहुल गांधी की यात्रा में साथ चलेंगे. कई जगहों पर राहुल गांधी का भव्य तरीके से स्वागत भी किया जाएगा. जिस तरह से राहुल गांधी मध्यप्रदेश में आ रहे हैं तो निश्चित तौर पर इसका असर विधानसभा चुनाव में भी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.