इंदौर। कलेक्टर ने कल देर रात एक नया आदेश निकाला था कि यदि इंदौर शहर में निकलना है तो चेहरे पर मास्क लगाकर ही निकलें, गमछे और रुमाल लगाकर नहीं निकलें. जो भी व्यक्ति रुमाल या गमछा लगाकर निकलेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन जैसे ही यह आदेश सामने आया उसे लेकर बीजेपी नेताओं ने कलेक्टर के आदेश का जमकर विरोध किया. जिसके बाद कलेक्टर ने देर रात आदेश में परिवर्तन कर दिया, लेकिन इसी बीच कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर के आदेश पर राजनीति शुरू कर दी और उन्होंने कलेक्टर के आदेश को सही बताते हुए गली-गली मास्क बांटा.
इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं कलेक्टर मनीष सिंह लगातार इसको रोकने का प्रयास कर रहे हैं और अलग-अलग तरह के आदेश निकाल रहे हैं. इसी क्रम में कल देर रात कलेक्टर मनीष सिंह ने एक आदेश निकाला था कि कोरोना से बचना है तो मास्क का उपयोग करें, गमछा व रुमाल का उपयोग नहीं करें, लेकिन जैसे ही यह आदेश शहर के बीजेपी नेताओं तक पहुंचा उन्होंने इसका विरोध किया और प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक के बयानों की दुहाई देते हुए, कलेक्टर के आदेश में परिवर्तन करने मांग कि जिसके बाद बीजेपी नेताओं के विरोध के बाद देर रात कलेक्टर ने अपने आदेश में परिवर्तन कर दिया. इसी बीच कांग्रेस नेताओं ने इस पूरे ही मामले को झपट लिया और उन्होंने कलेक्टर मनीष सिंह का समर्थन करते हुए, गली-गली में मास्क बांटा.
इसके पीछे कांग्रेस नेताओं ने तर्क दिया कि कलेक्टर मनीष सिंह एक अच्छे अधिकारी हैं और उन्होंने इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन अपनी मेहनत और लगन के कारण ही बनाया था. जिस तरह से उन्होंने मास्क को लेकर आदेश निकाला वो उनकी सूझबूझ और कोरोना संकट को देखते हुए निकाला था. लिहाजा वो कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश के साथ हैं, साथ ही उन्होंने कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश का समर्थन करते हुए कहा कि आमतौर पर यदि रुमाल व गमछा बांधकर लोग निकलेंगे तो गमछा व रुमाल शहर वासियों के द्वारा कई तरह से उपयोग में लिया जाता है और इस तरह से संक्रमण फैलने का अंदेशा बना रहता है. चेहरे को कोरोना वायरस से बचाने के लिए मास्क उपयुक्त है और वो कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश का समर्थन करते हैं. वहीं कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के नेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया. फिलहाल अब देखना होगा कि आने वाले समय में जिस तरह से कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश को लेकर राजनीति शुरू हुई है, वह कहां तक पहुंचती है.