इंदौर। पिछले तीन सालों से पूरे देश में स्वच्छता में अव्वल इंदौर शहर अब दूसरे शहरों को भी स्वच्छता के टिप्स देगा. जिसके बदले नगर निगम को उन शहरों से फीस भी मिलेगी. नगर निगम की इस योजना से अभी तक 10 लाख से अधिक का राजस्व मिल चुका है. इंदौर में लगातार आ रहे अन्य शहरों के प्रतिनिधि मंडलों से ली जाने वाली राशि से निगम को ये आय हुई है.
इंदौर नगर निगम के अधिकारी अब दूसरे शहरों के अधिकारियों को स्वच्छता के क्षेत्र में किए जाने वाले कामों के टिप्स दे रहे हैं. बदले में इंदौर नगर निगम को इन शहरों से फीस मिल रही है. नगर निगम की इस योजना के तहत इंदौर नगर निगम एक कंसल्टेंसी के रूप में कार्य करते हुए दूसरे शहरों से आने वाले प्रतिनिधियों को प्रोजेक्ट प्लानिंग और वर्किंग पर सलाह दे रहे हैं. जिसकी फीस प्रति व्यक्ति सात हजार रुपए तय की गई है. निगम के इस प्रयोग से अब देखना होगा कि वित्तीय संकट से जूझ रहा नगर निगम कितनी राशि जुटा पाता है.