ETV Bharat / state

रामायणकालीन पर्वत पर विकसित होगा नगर वन की शुरुआत, वैलनेस सेंटर समेत कई सुविधाएं मिलेंगी - इंदौर शहर वन परियोजना

इंदौर में सिटी फॉरेस्ट प्रोजेक्ट विकसित हो रहा है. इसके लिए रविवार को देव गुराड़िया पर्वत पर स्थित जंगल का भूमि पूजन किया गया(indore city forest project). जंगल 100 हेक्टेयर में फैला होगा और सुबह शाम टहलने वालों के लिए ट्रेकिंग सुविधाओं के साथ एक प्राकृतिक मनोरंजन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.

indore bhoomi poojan of dev guradia mountain
देव गुरड़िया पर्वत का इंदौर में भूमि पूजन
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 10:47 PM IST

इंदौर। इंदौर के ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल देव गुराड़िया पर्वत को वेलनेस सेंटर के साथ अन्य कई सुविधाओं के लिहाज से विकसित करने की शुरुआत हो गई है. यहां नगर वन विकसित होगा. इंदौर सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों के बाद भारत सरकार से इस कार्य की मंजूरी दे दी है. सांसद शंकर लालवानी ने शनिवार को कहा कि, भारत सरकार की भारतीय नगर वन योजना के तहत देवगुराड़िया पहाड़ी पर नगर वन विकसित किया जाएगा.

MP Smart Cities: खुशखबरी, एमपी के ये तीन शहर सबसे पहले बनेंगे स्मार्ट, जानें कितनी लगी है लागत

सिटी फॉरेस्ट प्रोजेक्ट विकसित: इंदौर का देव गुराड़िया पर्वत एक प्राचीन तीर्थ स्थान है(indore city forest project). मान्यता है कि रामायण काल में गरुड़ ने यहां तपस्या की थी. इसी देवगुराड़िया पर्वत को भारत सरकार की नगर वन योजना के अंतर्गत विकसित करने के लिए मंजूरी मिल गई है. लालवानी ने कहा कि, रविवार को जंगल का भूमि पूजन किया गया. उन्होंने कहा कि जंगल 100 हेक्टेयर में फैला होगा और सुबह-शाम टहलने वालों के लिए ट्रेकिंग सुविधाओं के साथ एक प्राकृतिक मनोरंजन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. अनुयायियों की घाटी, एक पोषण उद्यान और एक आयुर्वेदिक पार्क विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम शहर की आबोहवा सुधारने की कोशिश कर रहे हैं और सिटी फॉरेस्ट जैसा प्रोजेक्ट न सिर्फ पर्यावरण को शुद्ध रखने में मदद करेगा बल्कि लोगों के स्वास्थ्य और मनोरंजन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगा.

इंदौर। इंदौर के ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल देव गुराड़िया पर्वत को वेलनेस सेंटर के साथ अन्य कई सुविधाओं के लिहाज से विकसित करने की शुरुआत हो गई है. यहां नगर वन विकसित होगा. इंदौर सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों के बाद भारत सरकार से इस कार्य की मंजूरी दे दी है. सांसद शंकर लालवानी ने शनिवार को कहा कि, भारत सरकार की भारतीय नगर वन योजना के तहत देवगुराड़िया पहाड़ी पर नगर वन विकसित किया जाएगा.

MP Smart Cities: खुशखबरी, एमपी के ये तीन शहर सबसे पहले बनेंगे स्मार्ट, जानें कितनी लगी है लागत

सिटी फॉरेस्ट प्रोजेक्ट विकसित: इंदौर का देव गुराड़िया पर्वत एक प्राचीन तीर्थ स्थान है(indore city forest project). मान्यता है कि रामायण काल में गरुड़ ने यहां तपस्या की थी. इसी देवगुराड़िया पर्वत को भारत सरकार की नगर वन योजना के अंतर्गत विकसित करने के लिए मंजूरी मिल गई है. लालवानी ने कहा कि, रविवार को जंगल का भूमि पूजन किया गया. उन्होंने कहा कि जंगल 100 हेक्टेयर में फैला होगा और सुबह-शाम टहलने वालों के लिए ट्रेकिंग सुविधाओं के साथ एक प्राकृतिक मनोरंजन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. अनुयायियों की घाटी, एक पोषण उद्यान और एक आयुर्वेदिक पार्क विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम शहर की आबोहवा सुधारने की कोशिश कर रहे हैं और सिटी फॉरेस्ट जैसा प्रोजेक्ट न सिर्फ पर्यावरण को शुद्ध रखने में मदद करेगा बल्कि लोगों के स्वास्थ्य और मनोरंजन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.