इंदौर: इंदौर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें कैंसर को लेकर विभिन्न तरह की जानकारी जेल के अंदर बन्द महिला कैदी एवं पुरुष कैदियों को दी गई. सेंट्रल जेल के अंदर यह कार्यक्रम एक संस्था के जरिए किया गया था.
इंदौर सेंट्रल जेल में कैंसर सेमिनार: इंदौर सेंट्रल जेल में मंगलवार को एक निजी संस्था के साथ मिलकर शिविर का आयोजन किया गया. केंद्रीय जेल में बंद महिला कैदियों और पुरुष कैदियों की कैंसर से संबंधित जांच की गई. जागरूकता शिविर में पहुंची कैंसर से संबंधित डॉक्टर ने महिला और पुरुष बंदियों को विभिन्न प्रकार के कैंसर के रोगों से जागरूक रहने की जानकारी दी.
कैंसर अवयेरनेस का कैंप: इंदौर सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने कहा कि," केंद्रीय जेल में विश्वनाथ कैंसर फाउंडेशन के माध्यम से कैंसर अवयेरनेस का कैंप लगाया गया. बंद महिला कैदी और पुरुष कैदी की कैंसर से संबंधित जांच की गई. यहां डॉक्टर के निर्देशन में 15 सदस्य टीम आई है. ब्रेस्ट केंसर को लेकर महिला बंदियों को जागरूक किया गया है. इंदौर के सेंट्रल जेल में समय-समय पर अलग-अलग तरह के आयोजन होते हैं. उसमें बड़ी संख्या में सेंट्रल जेल में बंद बंदियों को जागरूकता से संबंधित जानकारी भी दी जाती है."