ETV Bharat / state

Indore Candidates With Nickname: सर्वाधिक निकनेम वाले प्रत्याशियों का जिला इंदौर, यहां चिंटू पिंटू सत्तू जीतू सब लड़ रहे हैं चुनाव

एमपी के चुनाव में इस समय तो बगावत का दौर चल रहा है. कांग्रेस की दो लिस्ट आने के बाद लगातार पार्टी से इस्तीफों की झड़ी लगी है. तो वहीं बीजेपी में विरोध के स्वर कुछ कम नहीं हैं. इन सब के बाच हम आपको बताते हैं राजनीति में चर्चित निक नेम वाले नेताओं के बारे में. इंदौर से संवाददाता सिद्धार्थ माछीवाल की रिपोर्ट में पढ़िए.

Indore Candidates With Nickname
चिंटू पिंटू लड़ेंगे चुनाव
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 9:39 PM IST

इंदौर। अपने नाम के साथ निकनेम या प्यार भरे घर के नाम रखे जाने का ट्रेंड भले अब सिमट रहा हो, लेकिन इंदौर में निक नेम का ट्रेंड आज भी जोरो पर है. खास बात यह है कि अब यही ट्रेंड यहां के कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच नजर आ रहा है. जिनमें एक दो नहीं बल्कि जिले की 9 सीटों में से 8 सीटों पर कांग्रेस के निक नेम वाले प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में हैं. इतना ही नहीं यह प्रत्याशी आज भी अपने मूल नाम के स्थान पर अपने मतदाताओं के बीच निकनेम से ही पहचाने जाते हैं. आईए देखते हैं आखिर कौन-कौन से हैं निकनेम वाले प्रत्याशी.

क्षेत्र क्रमांक 1: संजू उर्फ संजय शुक्ला कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. जिन्हें घर में संजू नाम से ही पुकारा जाता है. इतना ही नहीं इनके पिता विष्णु प्रसाद शुक्ला भी इन्हें संजू नाम से ही बुलाते थे. धीरे-धीरे परिवार के अलावा उनका यह नाम उनके विधानसभा क्षेत्र में भी चर्चित हुआ और जो लोग संजय शुक्ला को करीबी से जानते हैं. वह आज भी संजय शुक्ला को संजू ही कह कर बुलाते हैं. इनमें बड़ी संख्या में उनके दोस्त और मतदाता शामिल हैं.

MP Assembly Election 2023
संजय शुक्ला

क्षेत्र क्रमांक 2: इंदौर में क्षेत्र क्रमांक 2 के प्रत्याशी चिंटू चौकसे का नाम उनके पिता ने चिंतामण रखा था, लेकिन चिंतामण की जगह दोस्तों ने चिंटू कहना शुरू कर दिया. इसके बाद स्थिति यह रहेगी सब लोग उन्हें चिंटू चौकसे नाम से जानने लगे. अब स्थिति यह है कि अधिकांश लोगों को चिंटू चौकसे का मूल नाम ही नहीं पता है, क्योंकि पूरे इलाके में और चौक से जुड़े कई दस्तावेजों में चिंतामण की जगह अब चिंटू नाम ही लिखा जाता है.

क्षेत्र क्रमांक 3: क्षेत्र क्रमांक 3 से कांग्रेस ने महेश जोशी के पुत्र दीपक जोशी को मैदान में उतारा है. जिन्हें पूरे क्षेत्र में पिंटू के नाम से जाना जाता है. उन्हें घर में निकनेम माता-पिता ने दिया था, लेकिन राजनीतिक क्षेत्र में और सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते-करते उनका नाम भी दीपक से ज्यादा पिंटू के रूप में चर्चित हुआ और बाद में वह अपने नाम के साथ में पिंटू भी लिखने लगे. धीरे-धीरे अब उन्हें क्षेत्र में पिंटू जोशी के नाम से ही जाना जाता है. हालांकि उनके मूल दस्तावेजों में नाम दीपक जोशी ही दर्ज है. अब वह साथ में पिंटू भी लिखते हैं.

MP Assembly Election 2023
दीपक जोशी

क्षेत्र क्रमांक 4: यहां से कांग्रेस ने इस बार राजा मांधवानी को टिकट दिया है. राजा मांधवानी को भी उनके घर में राजू नाम से पुकारा जाता है. उसके अलावा आज भी उनके परिजन के अलावा दोस्त यारों में उन्हें राजा के स्थान पर राजू ही कहा जाता है. इसके अलावा वे भी अपने करीबियों को राजा के स्थान पर अपना नाम कई बार राजू ही बताते हैं. इसलिए दोस्तों परिस्थितियों में वह राजा के स्थान पर राजू नाम से ही ज्यादा चर्चित है.

क्षेत्र क्रमांक 5: यहां से कांग्रेस ने सत्यनारायण पटेल को मैदान में उतारा है. वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे रामेश्वर पटेल के पुत्र हैं. सत्यनारायण पटेल को लेकर भी स्थिति यही रही कि उनका नाम बड़ा होने के कारण सत्यनारायण के स्थान पर उनके पिता के अलावा धीरे-धीरे घर परिवार के लोग और दोस्त ने प्यार से सत्तू कहने लगे. बाद में जब उनका नाम दोस्तों के बीच पहुंचा तो उन्होंने भी सत्तू कहना शुरू कर दिया. फिलहाल सत्यनारायण पटेल को उनके करीबी आज भी सत्तू के नाम से ही जानते हैं.

यहां पढ़ें...

MP Assembly Election 2023
जीतू पटवारी

राऊ विधानसभा: यहां से जीतू पटवारी विधायक रहे हैं. जिनका नाम जितेंद्र है, लेकिन निकनेम उनका भी जीतू पड़ गया. कारण यही घर में संबोधन और दोस्तों के बीच इसी नाम से चर्चित, यही वजह रही कि उनका जितेंद्र के स्थान पर प्रमुख नाम जीतू हो गया. लिहाजा अब प्रदेश भर में जीतू पटवारी के नाम से जाने जाते हैं. जबकि जितेंद्र पटवारी कहे जाने पर उन्हें उनके समर्थक और विधानसभा क्षेत्र के लोग भी नहीं जान पाते. इसलिए सभी जगह अब उनका नाम जीतू पड़ गया है.

सांवेर विधानसभा: सांवेर में रीना बोरासी सेतिया कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. जो पूर्व विधायक प्रेमचंद गुड्डू की पुत्री हैं. घर में इन्हें भी रीनू के नाम से ही जाना जाता है, हालांकि शादी के बाद उनका मूल नाम ही चर्चा में रहा लेकिन अब भी अपने परिजनों और परिचितों के बीच वह रीनू नाम से ही पुकारी जाती हैं.

इस बार महू से उतारे गए राम किशोर शुक्ला भी अपने निक नाम से पहचाने जाते हैं. घर में उन्हें रामू कहा जाता है. इसके अलावा जो लोग उन्हें करीब से जानते हैं या उनके परिचित हैं, वह आज भी उन्हें प्यार से रामू कह कर ही बुलाते हैं।.

इंदौर। अपने नाम के साथ निकनेम या प्यार भरे घर के नाम रखे जाने का ट्रेंड भले अब सिमट रहा हो, लेकिन इंदौर में निक नेम का ट्रेंड आज भी जोरो पर है. खास बात यह है कि अब यही ट्रेंड यहां के कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच नजर आ रहा है. जिनमें एक दो नहीं बल्कि जिले की 9 सीटों में से 8 सीटों पर कांग्रेस के निक नेम वाले प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में हैं. इतना ही नहीं यह प्रत्याशी आज भी अपने मूल नाम के स्थान पर अपने मतदाताओं के बीच निकनेम से ही पहचाने जाते हैं. आईए देखते हैं आखिर कौन-कौन से हैं निकनेम वाले प्रत्याशी.

क्षेत्र क्रमांक 1: संजू उर्फ संजय शुक्ला कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. जिन्हें घर में संजू नाम से ही पुकारा जाता है. इतना ही नहीं इनके पिता विष्णु प्रसाद शुक्ला भी इन्हें संजू नाम से ही बुलाते थे. धीरे-धीरे परिवार के अलावा उनका यह नाम उनके विधानसभा क्षेत्र में भी चर्चित हुआ और जो लोग संजय शुक्ला को करीबी से जानते हैं. वह आज भी संजय शुक्ला को संजू ही कह कर बुलाते हैं. इनमें बड़ी संख्या में उनके दोस्त और मतदाता शामिल हैं.

MP Assembly Election 2023
संजय शुक्ला

क्षेत्र क्रमांक 2: इंदौर में क्षेत्र क्रमांक 2 के प्रत्याशी चिंटू चौकसे का नाम उनके पिता ने चिंतामण रखा था, लेकिन चिंतामण की जगह दोस्तों ने चिंटू कहना शुरू कर दिया. इसके बाद स्थिति यह रहेगी सब लोग उन्हें चिंटू चौकसे नाम से जानने लगे. अब स्थिति यह है कि अधिकांश लोगों को चिंटू चौकसे का मूल नाम ही नहीं पता है, क्योंकि पूरे इलाके में और चौक से जुड़े कई दस्तावेजों में चिंतामण की जगह अब चिंटू नाम ही लिखा जाता है.

क्षेत्र क्रमांक 3: क्षेत्र क्रमांक 3 से कांग्रेस ने महेश जोशी के पुत्र दीपक जोशी को मैदान में उतारा है. जिन्हें पूरे क्षेत्र में पिंटू के नाम से जाना जाता है. उन्हें घर में निकनेम माता-पिता ने दिया था, लेकिन राजनीतिक क्षेत्र में और सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते-करते उनका नाम भी दीपक से ज्यादा पिंटू के रूप में चर्चित हुआ और बाद में वह अपने नाम के साथ में पिंटू भी लिखने लगे. धीरे-धीरे अब उन्हें क्षेत्र में पिंटू जोशी के नाम से ही जाना जाता है. हालांकि उनके मूल दस्तावेजों में नाम दीपक जोशी ही दर्ज है. अब वह साथ में पिंटू भी लिखते हैं.

MP Assembly Election 2023
दीपक जोशी

क्षेत्र क्रमांक 4: यहां से कांग्रेस ने इस बार राजा मांधवानी को टिकट दिया है. राजा मांधवानी को भी उनके घर में राजू नाम से पुकारा जाता है. उसके अलावा आज भी उनके परिजन के अलावा दोस्त यारों में उन्हें राजा के स्थान पर राजू ही कहा जाता है. इसके अलावा वे भी अपने करीबियों को राजा के स्थान पर अपना नाम कई बार राजू ही बताते हैं. इसलिए दोस्तों परिस्थितियों में वह राजा के स्थान पर राजू नाम से ही ज्यादा चर्चित है.

क्षेत्र क्रमांक 5: यहां से कांग्रेस ने सत्यनारायण पटेल को मैदान में उतारा है. वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे रामेश्वर पटेल के पुत्र हैं. सत्यनारायण पटेल को लेकर भी स्थिति यही रही कि उनका नाम बड़ा होने के कारण सत्यनारायण के स्थान पर उनके पिता के अलावा धीरे-धीरे घर परिवार के लोग और दोस्त ने प्यार से सत्तू कहने लगे. बाद में जब उनका नाम दोस्तों के बीच पहुंचा तो उन्होंने भी सत्तू कहना शुरू कर दिया. फिलहाल सत्यनारायण पटेल को उनके करीबी आज भी सत्तू के नाम से ही जानते हैं.

यहां पढ़ें...

MP Assembly Election 2023
जीतू पटवारी

राऊ विधानसभा: यहां से जीतू पटवारी विधायक रहे हैं. जिनका नाम जितेंद्र है, लेकिन निकनेम उनका भी जीतू पड़ गया. कारण यही घर में संबोधन और दोस्तों के बीच इसी नाम से चर्चित, यही वजह रही कि उनका जितेंद्र के स्थान पर प्रमुख नाम जीतू हो गया. लिहाजा अब प्रदेश भर में जीतू पटवारी के नाम से जाने जाते हैं. जबकि जितेंद्र पटवारी कहे जाने पर उन्हें उनके समर्थक और विधानसभा क्षेत्र के लोग भी नहीं जान पाते. इसलिए सभी जगह अब उनका नाम जीतू पड़ गया है.

सांवेर विधानसभा: सांवेर में रीना बोरासी सेतिया कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. जो पूर्व विधायक प्रेमचंद गुड्डू की पुत्री हैं. घर में इन्हें भी रीनू के नाम से ही जाना जाता है, हालांकि शादी के बाद उनका मूल नाम ही चर्चा में रहा लेकिन अब भी अपने परिजनों और परिचितों के बीच वह रीनू नाम से ही पुकारी जाती हैं.

इस बार महू से उतारे गए राम किशोर शुक्ला भी अपने निक नाम से पहचाने जाते हैं. घर में उन्हें रामू कहा जाता है. इसके अलावा जो लोग उन्हें करीब से जानते हैं या उनके परिचित हैं, वह आज भी उन्हें प्यार से रामू कह कर ही बुलाते हैं।.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.