इंदौर। दिव्यांगों के बीच भी क्रिकेट को लेकर बढ़ते जुनून के चलते व्हीलचेयर क्रिकेट के बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिए भी T20 वर्ल्ड कप मैचों का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में भारत की मेजबानी का पहला T20 मैच 10 दिसंबर को इंदौर में होने जा रहा है(Indore blind t20 world cup). जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान में उतरेगी. इस अनूठे आयोजन को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं.
सिंधिया करेंगे मैच का शुभारंभ: क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इस मैच का आयोजन कर रहा है. ये मैच स्थानीय खालसा स्टेडियम में होने जा रहा है. मैच का शुभारंभ मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय समेत अन्य खिलाड़ियों की मौजूदगी में होगा(T20 match of blind cricketers in Indore). हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस आयोजन का पोस्टर भी विमोचन किया था.
दृष्टिबाधित क्रिकेटरों का T20 मैच: इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने बताया कि, "दृष्टिबाधित क्रिकेटरों के मैच की पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर के T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है. यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच होगा. इसके अलावा T20 मैच में खेले जाने वाले अन्य 34 मैचों में भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल की टीमें हिस्सा ले रही हैं. फिलहाल देश के अलग-अलग आठ स्थानों पर दृष्टिबाधित क्रिकेटर के मैच आयोजित हो रहे हैं. इंदौर जिला प्रशासन और क्रिकेट एसोसिएशन की कोशिश है कि मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों के दृष्टिबाधित खिलाड़ियों को भी विश्व स्तरीय खेल का मंच उपलब्ध हो सके".
पहले भी भारत में हो चुका है मैच: 2017 में दृष्टिबाधित खिलाड़ियों का एक फाइनल मैच देश में हो चुका है. हालांकि यह पहला मौका है जब भारत को इस आयोजन की मेजबानी मिली है. मध्यप्रदेश के अलावा ओडिशा, महाराष्ट्र, खंडवा, समेत अन्य स्थानों के खिलाड़ी भारतीय टीम में हैं जो ऑस्ट्रेलिया की टीम से मैच खेलेंगे. इसे लेकर इंदौर में सोशल मीडिया समेत स्कूल कॉलेज एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.