इंदौर। सियासी हलकों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच इंदौर सांसद शंकर लालवानी को भी संक्रमण की आशंका के चलते क्वारेंटाइन होना पड़ा है. सांसद के भाई, भाभी और उनकी बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली है, जिसके बाद शंकर लालवानी ने खुद क्वारेंटाइन होने का फैसला किया. हालांकि, इसके पहले सांसद लालवानी ने सभी जनप्रतिनिधियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की थी.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद शंकर लालवानी ने ट्वीट कर बताया कि मेरे परिवार के कुछ सदस्य जिनमें भाई एवं भाभी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और अब सभी परिवारजनों का टेस्ट कराया गया है. मैं कुछ दिनों के लिए खुद को होम क्वारंटाइन कर रहा हूं और टेस्ट की रिपोर्ट आने तक सभी कार्यक्रम रद्द किए गए हैं.
-
मेरे परिवार के कुछ सदस्य (भाई और भाभी जी) कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं और अब सभी परिवारजनों का टेस्ट करवाया है।
— Shankar Lalwani (@iShankarLalwani) July 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं कुछ दिनों के लिए खुद को होम क्वारेंटाइन कर रहा हूं और टेस्ट की रिपोर्ट आने तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। आप भी कोरोना से संंबंधित सावधानियां रखें..
">मेरे परिवार के कुछ सदस्य (भाई और भाभी जी) कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं और अब सभी परिवारजनों का टेस्ट करवाया है।
— Shankar Lalwani (@iShankarLalwani) July 25, 2020
मैं कुछ दिनों के लिए खुद को होम क्वारेंटाइन कर रहा हूं और टेस्ट की रिपोर्ट आने तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। आप भी कोरोना से संंबंधित सावधानियां रखें..मेरे परिवार के कुछ सदस्य (भाई और भाभी जी) कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं और अब सभी परिवारजनों का टेस्ट करवाया है।
— Shankar Lalwani (@iShankarLalwani) July 25, 2020
मैं कुछ दिनों के लिए खुद को होम क्वारेंटाइन कर रहा हूं और टेस्ट की रिपोर्ट आने तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। आप भी कोरोना से संंबंधित सावधानियां रखें..
शंकर लालवानी लगातार राजनीतिक गतिविधियों के अलावा लॉकडाउन के संबंध में विभिन्न बैठकें कर रहे थे. हाल ही में वो सांवेर उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं के बीच भी गए थे. इस बीच जानकारी मिली कि लालवानी के सगे भाई एवं उनकी भाभी सहित भतीजी पॉजिटिव हो गए हैं. इसके बाद लगातार इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि लालवानी भी पॉजिटिव है, स्वास्थ्य विभाग ने शंकर लालवानी के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं की है.
इसके अलावा सांसद कार्यालय से भी लालवानी के संक्रमित होने संबंधी सूचना को भ्रामक बताया गया है. इसके बाद खुद सांसद शंकर लालवानी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं, लेकिन निर्धारित गाइडलाइन के तहत क्वारेंटाइन हुए हैं.