इंदौर। भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान शहर भाजपा ने मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा सदस्य बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. इंदौर की भाजपा इकाई ने 4 लाख 60 हजार पार्टी के सदस्य बनाए थे, लेकिन जब इन सदस्यों की जांच हुई, तो इसमें से 50 हज़ार से अधिक सदस्यों के नाम काट दिए गए, क्योंकि इन्हें दोबारा सदस्य बना दिया गया था. हालांकि लगातार कम हो रहे सदस्यों को लेकर अब भाजपा नेता भी अपनी सफाई देने में जुट गए हैं.
भाजपा के सदस्यों की संख्या को लेकर इंदौर इकाई की तारीफें हर जगह हुई थी. इंदौर भाजपा को ढाई लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन पार्टी पदाधिकारियों ने चार लाख से ज्यादा सदस्य बनाकर रिकॉर्ड बना दिया. लेकिन अब जब भाजपा का केंद्रीय संगठन इन सदस्यों की जांच करने लगा है, तो 50 हजार से अधिक नाम अभी तक काट दिए गए हैं. लगातार कम हो रहे आंकड़े के कारण इंदौर भाजपा के नेताओं को भी चिंता सताने लगी है.
वहीं इंदौर के नगर अध्यक्ष का कहना है कि भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को सही जानकारी नहीं दे पाए, इस वजह से यह गड़बड़ हुई है और कुछ कार्यकर्ताओं ने गलती से दोबारा नाम जुड़वा दिए हैं.