इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को बीजेपी नेता ने जान से मारने की धमकी दी. फरियादी ने बताया कि आरोपी उसे डरा, धमका रहा है. कभी भी उस पर हमला हो सकता है. फिलहाल जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद बीजेपी नेता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
भाजपा नेता की गुंडागर्दी: इंदौर में एक उद्योगपति को कुख्यात आरोपी एवं बीजेपी नेता के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. हालांकि मामले में पुलिस ने आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है. लेकिन फरियादी ने हेमंत नेमा के नाम का जिक्र किया है. दरअसल इंदौर के चंदन नगर पुलिस को फरियादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी, हत्या का आरोपी और बीजेपी नेता हेमंत नेमा उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. फरियादी द्वारा पुलिस को बताया गया कि आरोपी हेमंत नेमा घर आकर अश्लील गालियां देता है, और जान से मारने की धमकी दे रहा है.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
फरियादी को जान का खतरा: वहीं, बीजेपी नेता हेमंत नेता पूर्व में भी आदतन अपराधी रहा है और वह हत्या का आरोपी भी है. फिलहाल अभी जमानत पर रिहा होकर बाहर आया हुआ है और उसके बाद उसने इस तरह से घटनाक्रम को अंजाम दिया है. फिलहाल फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं फरियादी का कहना है कि ''आरोपी कभी भी अपने गुंडों के साथ मिलकर बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है.'' अब देखना होगा कि पुलिस पूरे मामले में आगे किस तरह से कार्रवाई करती है.