इंदौर। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत की ओर दिख रही है. कर्नाटक की चुनावी जीत से मध्यप्रदेश के कांग्रेसी खेमे में उत्साह का माहौल है. इधर कांग्रेस ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए इंदौर के वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रख्यात कवि सत्यनारायण सत्तन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश में भी उनका आशीर्वाद मांगा है. दरअसल सत्यनारायण सत्तन ने कर्नाटक में भाजपा की स्थितियों को भांपकर मतदान के पहले ही स्पष्ट रूप से संकेत दे दिया था कि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भाजपा की स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने अपनी रोचक संवाद शैली में कहा था ''आंध्र और कर्नाटक में बीजेपी घुस गई फाटक में.''
-
भारतरत्न स्व.अटलबिहारी वाजपेई युगीन वरिष्ठ भाजपा नेता ख्यात कवि श्री "सत्य"नारायण सत्तन जी की भविष्यवाणी हुई सच साबित...
— KK Mishra (@KKMishraINC) May 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उन्होंने कहा था "आंध्र और कर्नाटक में,BJP घुस गई फाटक में"
गुरुवर आपका आभार...
अब मप्र को भी आशीर्वाद दे दीजिए...@OfficeOfKNath pic.twitter.com/UNvRcYrsgr
">भारतरत्न स्व.अटलबिहारी वाजपेई युगीन वरिष्ठ भाजपा नेता ख्यात कवि श्री "सत्य"नारायण सत्तन जी की भविष्यवाणी हुई सच साबित...
— KK Mishra (@KKMishraINC) May 13, 2023
उन्होंने कहा था "आंध्र और कर्नाटक में,BJP घुस गई फाटक में"
गुरुवर आपका आभार...
अब मप्र को भी आशीर्वाद दे दीजिए...@OfficeOfKNath pic.twitter.com/UNvRcYrsgrभारतरत्न स्व.अटलबिहारी वाजपेई युगीन वरिष्ठ भाजपा नेता ख्यात कवि श्री "सत्य"नारायण सत्तन जी की भविष्यवाणी हुई सच साबित...
— KK Mishra (@KKMishraINC) May 13, 2023
उन्होंने कहा था "आंध्र और कर्नाटक में,BJP घुस गई फाटक में"
गुरुवर आपका आभार...
अब मप्र को भी आशीर्वाद दे दीजिए...@OfficeOfKNath pic.twitter.com/UNvRcYrsgr
सही साबित हुई भविष्यवाणी: दरअसल विभिन्न मौकों पर अपनी स्पष्टवादिता और साफगोई के लिए चर्चित इंदौर के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन ने कर्नाटक चुनाव परिणामों को लेकर कहा था ''कर्नाटक में बीजेपी घुस गई फाटक में.'' उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. कांग्रेस के मीडिया सेल के प्रभारी केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई युग के वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण सत्तन की भविष्यवाणी सही साबित हुई है, क्योंकि उन्होंने चुनाव तो पहले ही संकेत दे दिए थे. केके मिश्रा ने उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि कर्नाटक की तरह ही आप अपना आशीर्वाद मध्य प्रदेश को दे दिए.
सत्तन ने उठाया था पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का मुद्दा: गौरतलब है कि दीपक जोशी के कांग्रेस ज्वाइन करने को लेकर सत्यनारायण सत्तन ने पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का मुद्दा उठाया था. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें भोपाल तलब करके समझाइश दी थी. हालांकि अब उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि पार्टी में कार्यकर्ताओं की अपेक्षा के अनुरूप कार्य किया जाएगा तो उनमें उपेक्षा का भाव नहीं आएगा.
कांंग्रेस को बहुमत!: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. 224 सीटों वाले कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. कांग्रेस के खाते में 122 से 140, सीटें आने की उम्मीद है. 12 बजे तक की हुई मतगणना में 20 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल कर ली है. वहीं बीजेपी को 62 से 80 और जेडीएस को 20 से 25 सीटें मिलती दिख रही हैं. भाजपा दोपहर 12 बजे तक 6 सीटों पर ही कब्जा जमा सकी है.