इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के अहीर खेड़ी में बुधवार देर रात बवाल हो गया. आरोप है कि कुछ लोगों ने एक गाय की हत्या कर उसके मांस को बाजार में बेचा. इसकी सूचना मिलते ही बजरंग दल कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे. जहां गाय के अवशेष देखकर कार्यकर्ता भड़क उठे. इसके बाद थाना द्वारकापुरी का घेराव कर दिया. बजरंग दल इंदौर विभाग संयोजक तन्नू शर्मा ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले 7 बार द्वारकापुरी थाना क्षेत्र से गौवंश को काटा गया और उनके अवशेष छोड़े गए.
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप : आरोप है कि गाय को काटकर उसका मांस बेचा गया है. बार-बार शिकायत करने पर भी द्वारकापुरी थाना कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि द्वारकापुरी पुलिस की मिलीभगत से गाय काटने वालों को खुला संरक्षण दिया जा रहा है. बजरंग दल ने पिछली बार भी द्वारकापुरी थाना का घेराव किया था. तब जाकर आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई हुई थी लेकिन उसके बाद से प्रसासन ने कोई रुचि नहीं दिखाई. बजरंग दल कार्यकर्ता ने कई बार चेताया लेकिन पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की.
ये खबरें भी पढ़ें... |
रासुका के तहत कार्रवाई की मांग : अब बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गौवंश की तस्करी करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई कर उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है. चेतावनी दी गई है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो बजरंग दल गौमाता की रक्षा के लिए पूरे इंदौर के हर थाना का घेराव कर आंदोलन करेगा. जब घेराव की जानकारी एसीपी को लगी तो मौके पर अन्नपूर्णा थाना प्रभारी पहुंचे. बजरंगियों ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई और आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की. एसीपी ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.