इंदौर। शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक के माध्यम से चोरल होते हुए बड़ी संख्या में गायों को ले जाया जा रहा है. इसे सूचना के आधार पर बजरंग दल की टीम ने संबंधित ट्रक के नंबर की तलाश शुरू की. इस दौरान ट्रक चोरल क्षेत्र में मिला और उसके बाद ट्रक को पकड़कर बजरंग दल के कार्यकर्ता सिमरोल थाने पर ले गए.
Molesting a Minor इंदौर में नाबालिग से छेड़छाड़, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर कार्रवाई: थाने में जब ट्रक को खोलकर देखा गया तो उसमें तकरीबन 50 गायें थीं, जिन्हें काफी बेरहमी से भरकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा था. गायों को मुक्त करवाकर ट्रक ड्राइवर और क्लीनर के खिलाफ पुलिस को शिकायत की गई. वहीं, पुलिस ने भी बजरंग दल कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें तकरीबन अलग-अलग स्टेट की तीन से चार नंबर प्लेट मिली इस पूरे मामले में भी उन्होंने पुलिस को सूचना देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. सिमरोल थाना प्रभारी रामनारायण भदौरिया का कहना है कि पूरे ही मामले में बजरंग दल कार्यकर्ताओं की शिकायत पर कार्रवाई की गई है.