ETV Bharat / state

इंडियन सुपर कार के रफ्तार की टेस्टिंग, BAHA साई इंडिया 2024 में यंग टैलेंट खोज रहा ऑटोमोबाइल सेक्टर

Indore Baha SAE india 2024: इंदौर में बाहा एसएई इंडिया का 17वां आयोजन हो रहा है. इसमें देश भर के ऑटोमोबाईल इंजीनियर की टीम अपनी बनाई हुई कारों की रेसिंग में हिस्सा लेती हैं. ऑटोमोबाईल सेक्टर के युवा इंजीनियर यहां सुपर कार बनाने की कोशिशों की जानकारी भी देंगे. पढ़िये इंदौर से सिद्धार्थ माछीवाल की खास रिपोर्ट.

Indore Baha SAE india 2024
बाहा एसएई इंडिया 2024
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 8:11 AM IST

Updated : Jan 11, 2024, 11:22 AM IST

इंदौर में बाहा एसएई इंडिया का 17वां आयोजन

इंदौर। देश में तेजी से विकसित होती ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की तरह ही इंजीनियरिंग सेक्टर के यंग टैलेंट की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है. दरअसल इसकी वजह है बाहा एसएई इंडिया जैसे रोमांचक, कैरियर और हुनर परखने वाले रोमांचक प्लेटफॉर्म. जिसकी बदौलत बीते 17 सालों में देश के करीब 1 लाख युवा न केवल ऑटोमोबाइल सेक्टर के अहम हिस्सा बन चुके हैं. बल्कि देश की ऑटोमोबाइल ग्रोथ में भी उनकी बड़ी हिस्सेदारी है. इस साल फिर इंदौर में आयोजित इस आयोजन की रोमांचक कार रैली के जरिए देश के 20 राज्यों की 164 टीमें अपनी अपनी कार बनाने के साथ उसे हर विपरीत परिस्थिति में दौड़ाकर देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए अपने हुनर और कौशल का प्रदर्शन करेंगे.

ऑटोमोबाईल इंजीनियरों की कार रेस: दरअसल बाहा एसएई इंडिया देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े ऐसे तमाम रोल प्लेयर्स का संगठन है जो मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओं को ऑटोमोबाइल सेक्टर के वास्तविक परिदृश्य से रूबरू कराते हुए उन्हें ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में उज्जवल भविष्य प्राप्त करने का मंच प्रदान करता है. इस साल प्रतिस्पर्धा के 17वें एडिशन के भव्य आयोजन में 12 और 13 जनवरी को देश के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने वाले ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के करीब 3500 इंजीनियर खुद तैयार की गई. अपनी-अपनी कार को लेकर पीथमपुर स्थित ऑटो टेस्टिंग ट्रैक परिसर में प्रतिस्पर्धा के लिए मैदान में उतरेंगे.

टैलेंटेड युवाओं को नौकरी देगी कंपनी: इस दौरान उन्हें कार निर्माण के अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े हुए मानकों पर परखा जाने के बाद विजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाने के साथ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा. इसके लिए 14 और 15 जनवरी को एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में आयोजित होने वाली एचआर मीट में विभिन्न कंपनियां प्रोफेशनल करियर के लिए आकर्षक जॉब भी ऑफर करेगी. बीते साल ही इस आयोजन में विभिन्न कंपनियों ने 142 छात्रों को जॉब उपलब्ध कराया था, हालांकि इस साल कई कंपनियां इस आयोजन से जुड़कर ऑटोमोबाइल सेक्टर में कैरियर तलाशने वालों को अपनी कंपनियों में मौका देगी. जिसे लेकर आयोजकों के बीच खासा उत्साह नजर आ रहा है.

Also Read:

हर साल 25 लाख वाहन हो रहे तैयार: गौरतलब है कि, भारत जैसे देश में हर साल करीब 25 लाख चार पहिया वाहन तैयार हो रहे हैं. जिसके चलते ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में यंग इंजीनियरिंग टैलेंट की मांग है. बीते 17 सालों में बाहर इंडिया के जरिए ही एक लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सका है. जिसमें अलग-अलग ऑटोमोबाइल सेक्टर के 35 स्पॉन्सर अपनी भागीदारी करते हैं. इस साल के आयोजन में करीब 3500 छात्र छात्राओं को फिर स्पर्धा से जोड़ने के साथ रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा.

वूमेन टीम के लिए जॉब के लिये इंटर्नशिप: रेनॉल्ट निसान टेक के एमडी देवाशीष नियोगी ने बताया ''इस साल कार रेसिंग टीम में कई कॉलेज की वूमेन टीम भी हैं जो अपने द्वारा बनाई गई कारों को विभिन्न मानकों पर प्रदर्शित करेगी.'' उन्होंने बताया ''ऑटोमोबाइल सेक्टर में लड़कियों को आगे लाने के लिए अब देश के 20 महिला कॉलेज मैं पढ़ने वाली ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग छात्राओं को इंटर्नशिप के साथ जॉब भी ऑफर किया जा रहे हैं.''

इंदौर में बाहा एसएई इंडिया का 17वां आयोजन

इंदौर। देश में तेजी से विकसित होती ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की तरह ही इंजीनियरिंग सेक्टर के यंग टैलेंट की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है. दरअसल इसकी वजह है बाहा एसएई इंडिया जैसे रोमांचक, कैरियर और हुनर परखने वाले रोमांचक प्लेटफॉर्म. जिसकी बदौलत बीते 17 सालों में देश के करीब 1 लाख युवा न केवल ऑटोमोबाइल सेक्टर के अहम हिस्सा बन चुके हैं. बल्कि देश की ऑटोमोबाइल ग्रोथ में भी उनकी बड़ी हिस्सेदारी है. इस साल फिर इंदौर में आयोजित इस आयोजन की रोमांचक कार रैली के जरिए देश के 20 राज्यों की 164 टीमें अपनी अपनी कार बनाने के साथ उसे हर विपरीत परिस्थिति में दौड़ाकर देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए अपने हुनर और कौशल का प्रदर्शन करेंगे.

ऑटोमोबाईल इंजीनियरों की कार रेस: दरअसल बाहा एसएई इंडिया देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े ऐसे तमाम रोल प्लेयर्स का संगठन है जो मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओं को ऑटोमोबाइल सेक्टर के वास्तविक परिदृश्य से रूबरू कराते हुए उन्हें ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में उज्जवल भविष्य प्राप्त करने का मंच प्रदान करता है. इस साल प्रतिस्पर्धा के 17वें एडिशन के भव्य आयोजन में 12 और 13 जनवरी को देश के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने वाले ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के करीब 3500 इंजीनियर खुद तैयार की गई. अपनी-अपनी कार को लेकर पीथमपुर स्थित ऑटो टेस्टिंग ट्रैक परिसर में प्रतिस्पर्धा के लिए मैदान में उतरेंगे.

टैलेंटेड युवाओं को नौकरी देगी कंपनी: इस दौरान उन्हें कार निर्माण के अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े हुए मानकों पर परखा जाने के बाद विजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाने के साथ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा. इसके लिए 14 और 15 जनवरी को एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में आयोजित होने वाली एचआर मीट में विभिन्न कंपनियां प्रोफेशनल करियर के लिए आकर्षक जॉब भी ऑफर करेगी. बीते साल ही इस आयोजन में विभिन्न कंपनियों ने 142 छात्रों को जॉब उपलब्ध कराया था, हालांकि इस साल कई कंपनियां इस आयोजन से जुड़कर ऑटोमोबाइल सेक्टर में कैरियर तलाशने वालों को अपनी कंपनियों में मौका देगी. जिसे लेकर आयोजकों के बीच खासा उत्साह नजर आ रहा है.

Also Read:

हर साल 25 लाख वाहन हो रहे तैयार: गौरतलब है कि, भारत जैसे देश में हर साल करीब 25 लाख चार पहिया वाहन तैयार हो रहे हैं. जिसके चलते ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में यंग इंजीनियरिंग टैलेंट की मांग है. बीते 17 सालों में बाहर इंडिया के जरिए ही एक लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सका है. जिसमें अलग-अलग ऑटोमोबाइल सेक्टर के 35 स्पॉन्सर अपनी भागीदारी करते हैं. इस साल के आयोजन में करीब 3500 छात्र छात्राओं को फिर स्पर्धा से जोड़ने के साथ रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा.

वूमेन टीम के लिए जॉब के लिये इंटर्नशिप: रेनॉल्ट निसान टेक के एमडी देवाशीष नियोगी ने बताया ''इस साल कार रेसिंग टीम में कई कॉलेज की वूमेन टीम भी हैं जो अपने द्वारा बनाई गई कारों को विभिन्न मानकों पर प्रदर्शित करेगी.'' उन्होंने बताया ''ऑटोमोबाइल सेक्टर में लड़कियों को आगे लाने के लिए अब देश के 20 महिला कॉलेज मैं पढ़ने वाली ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग छात्राओं को इंटर्नशिप के साथ जॉब भी ऑफर किया जा रहे हैं.''

Last Updated : Jan 11, 2024, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.