ETV Bharat / state

मूंछ हो तो हरगोपाल पांडे जैसी! ट्रैफिक ASI की मूंछों पर फिदा हुआ हर कोई, संवारने के लिए हर माह मिलते हैं 300 रुपए - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

इंदौर में एक पुलिसकर्मी को मूछों के कारण पुलिस विभाग में अलग पहचान मिली है. साथ ही उनकी मूंछों को संवारने के लिए पुलिस विभाग द्वारा प्रतिमाह ₹300 दिए जाते हैं. पुलिसकर्मी जब किसी चौराहे पर ट्रैफिक संभालने के लिए तैनात होते हैं तो मूछों वाले पुलिसकर्मी के कारण उस जगह पर ट्रैफिक पूरी तरीके से चाक चौकंद रहता है और कोई भी इस दौरान नियमों की अवहेलना नहीं करता है.

Police ASI Hargopal Pandey
मूुंछ हो तो हरगोपाल पांडे जैसी
author img

By

Published : May 20, 2023, 6:41 AM IST

Updated : May 20, 2023, 7:23 AM IST

ट्रैफिक ASI की मूंछों पर फिदा हुआ हर कोई

इंदौर। मशूहर अभिनेता अमिताभ बच्चन की एक फिल्म तो आपको याद होगी जिस में अमिताभ बच्चन के द्वारा कहा जाता है कि 'मूछे हो तो नत्थू लाल जैसी', उसी फिल्म की तर्ज पर इंदौर पुलिस विभाग में भी एक पुलिसकर्मी मौजूद है. जिसको लेकर पुलिस विभाग के वरिष्ट अधिकारी भी कहते हैं कि मूंछों हो तो हरगोपाल पांडे जैसी. हरगोपाल पांडे की मूंछों के कारण उन्हें मूछों वाले पुलिसकर्मी कहते हैं. कोई भी पुलिसकर्मी उन्हें मूंछ वाले पांडे के नाम से ही संबोधित करता है.

मूंछों को संवारने के लिए मिलते हैं 300 रु. प्रति माह: वहीं, मूंछों वाले पांडे का रुतबा इस तरह का है कि वह ट्रैफिक के किसी भी चौराहे पर तैनात होते हैं तो उनकी मूंछों को देखकर कोई भी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों को तोड़ने की जरूरत नहीं करता है. हरगोपाल पांडे का कहना है कि ''वह पुलिस विभाग में 35 वर्षों से नौकरी कर रहे हैं.'' दरअसल 1 जनवरी 1986 को वह पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी मूंछों को रखा तो कुछ पुलिसकर्मियों ने उनकी मूंछों का मजाक उड़ाया लेकिन देखते ही देखते हरगोपाल को अपनी मूंछों से इतना प्यार हुआ कि वह उसे संवारने लगे जिसके बाद जब वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी मूंछों को देखा तो उनकी जमकर तारीफ की और उसके बाद उन्हें कुछ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मूंछों को संवारने के लिए ₹300 प्रति महीना देने के आदेश दिए.

  1. Indore थाना प्रभारी से CSP बने योगेश तोमर को स्टाफ ने दी अनोखी विदाई
  2. इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे 20 से ज्यादा 'रणजीत सिंह', डांस कर लोगों को कर रहे जागरुक
  3. MP: इंदौर की सड़क पर रोबो कॉप, संभालेगा शहर की ट्राफिक व्यवस्था

मिल चुके हैं कई रिवार्ड: उसके बाद तो हर गोपाल मूंछों को इतना ध्यान रखते हैं कि उनकी मूंछें लगातार दिन पर दिन बढ़ती चली जा रही हैं. बता दें कि हरगोपाल पांडे की मूंछों की तारीफ कई राजनेता कर चुके हैं. जिसमें स्वर्गीय माधवराव सिंधिया से लेकर इंदौर सांसद शंकर लालवानी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा तक शामिल हैं. मूंछों के कारण कई रिवार्ड भी पुलिसकर्मी को मिल चुके हैं.

ट्रैफिक ASI की मूंछों पर फिदा हुआ हर कोई

इंदौर। मशूहर अभिनेता अमिताभ बच्चन की एक फिल्म तो आपको याद होगी जिस में अमिताभ बच्चन के द्वारा कहा जाता है कि 'मूछे हो तो नत्थू लाल जैसी', उसी फिल्म की तर्ज पर इंदौर पुलिस विभाग में भी एक पुलिसकर्मी मौजूद है. जिसको लेकर पुलिस विभाग के वरिष्ट अधिकारी भी कहते हैं कि मूंछों हो तो हरगोपाल पांडे जैसी. हरगोपाल पांडे की मूंछों के कारण उन्हें मूछों वाले पुलिसकर्मी कहते हैं. कोई भी पुलिसकर्मी उन्हें मूंछ वाले पांडे के नाम से ही संबोधित करता है.

मूंछों को संवारने के लिए मिलते हैं 300 रु. प्रति माह: वहीं, मूंछों वाले पांडे का रुतबा इस तरह का है कि वह ट्रैफिक के किसी भी चौराहे पर तैनात होते हैं तो उनकी मूंछों को देखकर कोई भी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों को तोड़ने की जरूरत नहीं करता है. हरगोपाल पांडे का कहना है कि ''वह पुलिस विभाग में 35 वर्षों से नौकरी कर रहे हैं.'' दरअसल 1 जनवरी 1986 को वह पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी मूंछों को रखा तो कुछ पुलिसकर्मियों ने उनकी मूंछों का मजाक उड़ाया लेकिन देखते ही देखते हरगोपाल को अपनी मूंछों से इतना प्यार हुआ कि वह उसे संवारने लगे जिसके बाद जब वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी मूंछों को देखा तो उनकी जमकर तारीफ की और उसके बाद उन्हें कुछ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मूंछों को संवारने के लिए ₹300 प्रति महीना देने के आदेश दिए.

  1. Indore थाना प्रभारी से CSP बने योगेश तोमर को स्टाफ ने दी अनोखी विदाई
  2. इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे 20 से ज्यादा 'रणजीत सिंह', डांस कर लोगों को कर रहे जागरुक
  3. MP: इंदौर की सड़क पर रोबो कॉप, संभालेगा शहर की ट्राफिक व्यवस्था

मिल चुके हैं कई रिवार्ड: उसके बाद तो हर गोपाल मूंछों को इतना ध्यान रखते हैं कि उनकी मूंछें लगातार दिन पर दिन बढ़ती चली जा रही हैं. बता दें कि हरगोपाल पांडे की मूंछों की तारीफ कई राजनेता कर चुके हैं. जिसमें स्वर्गीय माधवराव सिंधिया से लेकर इंदौर सांसद शंकर लालवानी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा तक शामिल हैं. मूंछों के कारण कई रिवार्ड भी पुलिसकर्मी को मिल चुके हैं.

Last Updated : May 20, 2023, 7:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.