इंदौर। मध्य प्रदेश में सर्वाधिक एयर ट्रैफिक के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट की व्यवस्था, एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं के लिहाज से इंदौर का देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट देश में नंबर वन है. दरअसल हाल ही में हुए एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट ने पहला नंबर हासिल किया है. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI ) ने यात्री सुविधा और संसाधनों के लिहाज से देश के 15 एयरपोर्ट का सर्वे किया गया था. जिसमें 33 बिंदुओं पर विभिन्न एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं के साथ संसाधनों पर फोकस किया गया था. इस सर्वे में यात्री सुविधा से जुड़े 33 पैमानों पर बेहतर प्रदर्शन के चलते इंदौर एयरपोर्ट को ये सफलता मिली है.
इंदौर एयरपोर्ट को 5 में से 4.94 अंक: इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट के अलावा पुणे, रायपुर, कोलकाता जैसे एयरपोर्ट भी इस सर्वे में शामिल थे. लेकिन इंदौर एयरपोर्ट ने पांच में से 4.94 अंक हासिल किए जो अन्य एयरपोर्ट के अंकों से सर्वाधिक थे. लिहाजा इंदौर एयरपोर्ट को देश में यात्री सुविधाओं के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ माना जा रहा है. इस मामले में इंदौर सांसद एवं एयरपोर्ट परामर्श दात्री समिति के अध्यक्ष शंकर लालवानी ने बताया कि ''इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध रहें, इसके लिए विगत वर्षों से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. चाहे वह पार्किंग हो या निगरानी के साथ सुरक्षा संसाधन.''
यात्री सुविधाओं पर सर्वाधिक फोकस: शंकर लालवानी ने कहा कि ''एयरपोर्ट प्रशासन के साथ यात्री सुविधाओं पर सर्वाधिक फोकस किया गया. इसके अलावा एयरपोर्ट पर अन्य व्यवसायिक गतिविधियों, अराइवल डिपार्चर में यात्रियों की हर सुविधा को ध्यान रखने के लिहाज से इंदौर एयरपोर्ट की रैंकिंग अन्य एयरपोर्ट से ज्यादा पाई गई है.'' उन्होंने कहा ''विगत कुछ वर्षों से इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे थे. जिसके परिणाम स्वरूप इंदौर को पहला नंबर मिल सका है. इसके अलावा कोशिश की जा रही है कि यहां के लिए जो गाइडलाइन तैयार की गई है उसके अनुरूप बड़े विकास कार्य किए जाएंगे. इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार का जो प्रस्ताव लंबित है उसे भी गति दी जा रही है.''