इंदौर। विद्युत वितरण कंपनी मार्च महीने में लगातार बकायादारों से वसूली करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में बिजली कंपनी ने कृषि कॉलेज की बिजली काट दी. क्योंकि कृषि कॉलेज का बिजली बिल लंबे समय से बकाया है. बताया जा रहा है कि कृषि महाविद्यालय पर करीब 40 लाख रुपये बकाया हैं. बिजली कटने से कृषि महाविद्यालय में बीते 10 से 12 दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है. दिन में भी कक्षाओं में स्टूडेंट्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गलफहमी में नहीं भरा बिजली बिल : इस मामले में कृषि महाविद्यालय की प्राचार्य मृदुला बिल्लोरे ने बताया कि गत 1 सप्ताह से अधिक हो गया. महाविद्यालय में लाइट ना होने के चलते कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्राचार्य ने बताया कि 2 साल पूर्व जब कोरोना आया था, उस समय बिजली के बिल नहीं आया करते थे. साथ ही उस समय यह भी जनाकारी में आया था कि कोरोना के दौरान बिजली बिल सरकार माफ करेगी. इसी के चलते महाविद्यालय द्वारा बिजली का बिल नहीं भरा गया. कोरोना के समय लास्ट बिल जब आया था, तब बिजली का बिल एक लाख 61 हजार रुपए था.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें.. |
प्राचार्य बोली- 40 लाख भरना संभव नहीं : प्राचार्य ने बताया कि जब बिजली का बिल नहीं आया और महाविद्यालय द्वारा बिजली कंपनी से संपर्क किया गया तो पता चला कि यहां लंबे समय तक बिल नहीं भरा गया है. तब उन्होंने प्रतिदिन के हिसाब से पेनल्टी लगाना स्टार्ट किया और आज महाविद्यालय का बिजली का पेनल्टी सहित बिल 40 लाख का हो गया है. इतना बिल एक साथ भरना हमारे लिए संभव नहीं है. इसलिए हम शासन-प्रशासन और सरकार से निवेदन करते हैं कि हमें बिजली बिल में राहत प्रदान करें. प्राचार्य ने बताया कि वर्तमान का बिल हम भर रहे हैं. उम्मीद है कि जल्दी हमारी बिजली चालू हो जाएगी.