ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद के साथ दिखा इंदौर शहर का नामजद आरोपी युवराज उस्ताद, गंभीर मामलें है दर्ज - बीजेपी सांसद शंकर लालवानी

इंदौर में एक कार्यक्रम में बीजेपी सांसद शंकर लालवानी के साथ शहर का कुख्यात नामजद आरोपी युवराज उस्ताद नजर आया. युवराज उस्ताद पर हत्या का प्रयास और जमीन पर कब्जा करने जैसे कई प्रकरण दर्ज है.

सांसद के साथ दिखा आरोपी युवराज उस्ताद
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 3:32 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या बाई के 224वीं जयंती के मौके पर चल समारोह का आयोजन किया गया. इस चल समारोह में इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी के साथ शहर का कुख्यात नामजत आरोपी युवराज उस्ताद नजर आया. युवराज पूरी यात्रा के दौरान सांसद के साथ रहा. जबकि मार्ग पर कई थानों का पुलिस बल भी तैनात था. बावजूद इसके युवराज उस्ताद बेखौफ होकर यात्रा में शामिल हुआ.

सांसद के साथ दिखा आरोपी युवराज उस्ताद

युवराज उस्ताद पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या का प्रयास, जमीन पर कब्जे करने जैसे कई प्रकरण दर्ज है. वहीं महू जेल में कैदी जीतू ठाकुर की हत्या का आरोप भी युवराज उस्ताद पर है. इस केस में भी वह आरोपी है. लेकिन इतने मामले दर्ज होने के बाद भी युवराज उस्ताद सांसद शंकर लालवानी के साथ यात्रा में शामिल हुआ.

थाना प्रभारी राहुल शर्मा का कहना है कि युवराज उस्ताद क्षेत्र का लिस्टेड गुंडा है और उस पर थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज है. उनका कहना है कि पिछले दिनों भी ही युवराज उस्ताद पर ब्रांड ओवर की कर्रवाई की गई थी.

इंदौर। देवी अहिल्या बाई के 224वीं जयंती के मौके पर चल समारोह का आयोजन किया गया. इस चल समारोह में इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी के साथ शहर का कुख्यात नामजत आरोपी युवराज उस्ताद नजर आया. युवराज पूरी यात्रा के दौरान सांसद के साथ रहा. जबकि मार्ग पर कई थानों का पुलिस बल भी तैनात था. बावजूद इसके युवराज उस्ताद बेखौफ होकर यात्रा में शामिल हुआ.

सांसद के साथ दिखा आरोपी युवराज उस्ताद

युवराज उस्ताद पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या का प्रयास, जमीन पर कब्जे करने जैसे कई प्रकरण दर्ज है. वहीं महू जेल में कैदी जीतू ठाकुर की हत्या का आरोप भी युवराज उस्ताद पर है. इस केस में भी वह आरोपी है. लेकिन इतने मामले दर्ज होने के बाद भी युवराज उस्ताद सांसद शंकर लालवानी के साथ यात्रा में शामिल हुआ.

थाना प्रभारी राहुल शर्मा का कहना है कि युवराज उस्ताद क्षेत्र का लिस्टेड गुंडा है और उस पर थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज है. उनका कहना है कि पिछले दिनों भी ही युवराज उस्ताद पर ब्रांड ओवर की कर्रवाई की गई थी.

Intro:एंकर - इंदौर की महारानी माता अहिल्या की आज 224 वी जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है उसी उपलक्ष में एक चल समारोह का आयोजन किया जा रहा है इस चल समारोह में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के साथ शहर का कुख्यात गुंडा युवराज उस्ताद बेखौफ खड़े नजर आया। वही बता दे पूरी यात्रा मार्ग पर कई थानों का पुलिस बल भी लगा हुआ है लेकिन गुंडा बेखौफ यात्रा में शामिल हो रहा है और सुरक्षा व्यवस्था को धता बता रहा है।


Body:वीओ - माता अहिल्या की 224 की जयंती बड़ी धूमधाम से इंदौर शहर के नागरिकों के द्वारा मनाई जा रही है वहीं माता अहिल्या की जयंती के उपलक्ष में इंदौर शहर में काफी सालों से एक चल समारोह का आयोजन भी किया जाता है जिसमें शहर के कई गणमान्य लोग साबित होते हैं वहीं इस चल समारोह में इंदौर के नवनिर्वाचित सांसद शंकर लालवानी भी शामिल हुआ है लेकिन उनके साथ शहर का कुख्यात गुंडा युवराज उस्ताद भी बेखौफ घूमता नजर आया बता दे गुंडे युवराज उस्ताद पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या हत्या का प्रयास वह जमीन पर कब्जे से संबंधित कई प्रकरण दर्ज है वही महू उप जेल में उठा गुंडे जीतू ठाकुर की हत्या का युवराज उस्ताद पर आरोप है लेकिन उसके बाद भी कुख्यात गुंडा सांसद शंकर लालवानी के साथ यात्रा में शामिल होता है और हंसते मुस्कुराते शंकर लालवानी से बातचीत करता है वही जिस बीजेपी पार्टी से शंकर लालवानी आते हैं वह लगातार प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर बढ़ते क्राइम को लेकर आरोप लगा रही है । बाइट - शंकर लालवानी , सांसद , इंदौर वीओ - वही पुलिस का भी कहना है कि युवराज उस्ताद क्षेत्र का लिस्टेड गुंडा है और उस पर थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज है वही पिछले दिनों भी ही उस पर ब्रांड ओवर की करवाई की थी। बाईट - राहुल शर्मा , थाना प्रभारी , थाना परदेशीपुरा , इंदौर


Conclusion:वीओ - फ़िलहाल इंदौर में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है और जिस तरह से जनप्रतिनिधियों के साथ गुंडों की तस्वीरें सामने आती है उससे निश्चित तौर पर आम जनता में कई तरह के प्रश्न खड़े होते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.