ETV Bharat / state

Indore: गर्म पानी से झुलसी 8 माह की बच्ची, 5 दिन चले इलाज के बाद मौत - एमवाय हॉस्पिटल के बर्न यूनिट

इंदौर में गर्म पानी से झुलसी 8 माह की बच्ची की 5 दिन तक चले इलाज के दौरान मौत हो गई. बच्ची का इलाज इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल के बर्न यूनिट में चल रहा था. वह गंभीर रूप से झुलस गई थी.

8 month old girl scorched death
गर्म पानी से झुलसी 8 माह की बच्ची की 5 दिन चले इलाज के बाद मौत
author img

By

Published : May 18, 2023, 2:06 PM IST

इंदौर। शहर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित चारा बी कंपाउंड में रहने वाले एंथोनी फ्रांसिस की 8 वर्षीय बच्ची कियारा गर्म पानी के चपेट में आ गई थी. हादसे के दौरान बच्ची घर में ही वॉकर पर खेल रही थी. इसी दौराान बच्ची गर्म पानी से भरी तबेली के ऊपर गिर गई, इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई थी. तुरंत उसे उपचार के लिए एमवाय हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां लंबे इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद परिजनों के अलावा उनके पड़ोसी भी गमजदा हो गए.

हादसे के समय मां किचन में : बच्ची की मां रिबिका का कहना है कि वह अपने किचन में काम कर रही थी. बच्ची को नहलाने के लिए तबेली में गर्म पानी रखा हुआ था. इसी दौरान बच्ची वॉकर पर खेलते समय अचानक दहलीज पर बनी मुंडेर से जा टकराई. इसके बाद उसकी वॉकर वहीं पर गिर गई और वह तबेली के गर्म पानी की चपेट में आ गई. ये हादसा 14 मई का है. 5 दिन तक लगातार उसका इलाज चला लेकिन बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी. उसकी मौत के बाद मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

दो साल की बेटी नानी के पास : बच्ची के पिता कैंसर हॉस्पिटल में कर्मचारी हैं. उनकी 2 साल की बच्ची नानी के यहां धार में रहती है. कियारा की एक दो साल की बड़ी बहन रूही है, वह अपने नाना-नानी के पास धार में रहती है. पिता एंथोनी फ्रांसिस ने बताया कि वह कैंसर अस्पताल में कर्मचारी हैं. उनके मुताबिक वह बेटी को बड़ी नाज से पाल रहे थे. उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इतना बड़ा हादसा और गम जिंदगी में झेलना पड़ेगा.

इंदौर। शहर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित चारा बी कंपाउंड में रहने वाले एंथोनी फ्रांसिस की 8 वर्षीय बच्ची कियारा गर्म पानी के चपेट में आ गई थी. हादसे के दौरान बच्ची घर में ही वॉकर पर खेल रही थी. इसी दौराान बच्ची गर्म पानी से भरी तबेली के ऊपर गिर गई, इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई थी. तुरंत उसे उपचार के लिए एमवाय हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां लंबे इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद परिजनों के अलावा उनके पड़ोसी भी गमजदा हो गए.

हादसे के समय मां किचन में : बच्ची की मां रिबिका का कहना है कि वह अपने किचन में काम कर रही थी. बच्ची को नहलाने के लिए तबेली में गर्म पानी रखा हुआ था. इसी दौरान बच्ची वॉकर पर खेलते समय अचानक दहलीज पर बनी मुंडेर से जा टकराई. इसके बाद उसकी वॉकर वहीं पर गिर गई और वह तबेली के गर्म पानी की चपेट में आ गई. ये हादसा 14 मई का है. 5 दिन तक लगातार उसका इलाज चला लेकिन बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी. उसकी मौत के बाद मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

दो साल की बेटी नानी के पास : बच्ची के पिता कैंसर हॉस्पिटल में कर्मचारी हैं. उनकी 2 साल की बच्ची नानी के यहां धार में रहती है. कियारा की एक दो साल की बड़ी बहन रूही है, वह अपने नाना-नानी के पास धार में रहती है. पिता एंथोनी फ्रांसिस ने बताया कि वह कैंसर अस्पताल में कर्मचारी हैं. उनके मुताबिक वह बेटी को बड़ी नाज से पाल रहे थे. उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इतना बड़ा हादसा और गम जिंदगी में झेलना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.