इंदौर। जिले राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक एटीएम के गार्ड पर चाकुओं से बदमाशों ने हमला किया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हमले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. वहीं गार्ड को गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
- लूट के इरादे से हमला
आशंका जताई जा रही है कि लूट की नीयत से इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस के अनुसार घटना बुधवार सुबह की है. बिजलपुर के पास स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम के पास कुछ संदिग्ध लोग पहुंचे और गार्ड को धक्का देकर अंदर जाने लगे, गार्ड मधुसूदन ने उनका विरोध किया. तो उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया और भाग निकले, गार्ड की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां जमा हुए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गार्ड को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया, तो वहीं आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी अमोल और यश को गिरफ्तार कर किया है. वहीं अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.
नकाबपोश बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड पर किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती
- विभिन्न थाना क्षेत्रों से आ रही है इस तरह की घटना
इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार लूट और अन्य तरह की घटनाएं सामने आ रही है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.