इंदौर। अब तक इंसान को हथकड़ी पहने आपने भी देखा होगा, लेकिन इंदौर शहर में जीआरपी ने एक ऑटो को हथकड़ी से जकड़ दिया है. ज्यादातर आरोपियों को हथकड़ी पुलिस तब लगाती है, जब उसे गिरफ्तार कर थाने ले जाती है या थाने से कोर्ट पेशी के लिए ले जाती है या फिर कोर्ट से जेल तक ले जाने के लिए हथकड़ी लगाती है ताकि आरोपी भाग न सके.
आरोपी को सलाखों के पीछे कैद करने के बाद हथकड़ी खोल दी जाती है, लेकिन इस ऑटो को पुलिस ने एक बार जो हथकड़ी लगाई, फिर खोलने का नाम नहीं ले रही है, यही वजह है कि इंसान को लगाई जाने वाली हथकड़ी जब ऑटो को लगा दी गई तो इसकी चर्चा होना लाजिमी है. अब इस ऑटो से हथकड़ी की कड़ी कब खुलती है, इसका पता नहीं है.
दरअसल, जीआरपी को आशंका है कि थाने के बाहर से ऑटो फिर चोरी हो सकता है. इसलिए आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ऑटो को भी हथकड़ी लगाकर थाने में खड़ा कर दिया है. वहीं, हथकड़ी लगा ये ऑटो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
जीआरपी ने बताया कि ऑटो रिक्शा कुछ दिनों पहले चोरी हो गया था, जिसे जीआरपी ने शहर के सियागंज इलाके से बरामद किया था. ऑटो चोरी करने वाले आरोपी इम्तियाज को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं कोर्ट की अनुमति के बाद ही ऑटो मालिक को उसका रिक्शा सौंपा जा सकता है, इसलिए उसे थाना परिसर में ही हथकड़ी लगाकर सुरक्षित रखा गया है.