इंदौर। जिले के होल्कर स्टेडियम में खेला गया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का तीसरा मैच टीम इंडिया हार चुकी है. इसके लिए पिच को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, लेकिन कुछ प्रशंसक पहले बैटिंग करने के फैसले से भी नाखुश नजर आ रहे हैं. वैसे तो हार जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन जब सवा दो दिन में ही मेजबान टीम 9 विकेट से हार जाए तो ये काफी खलता है. फिलहाल 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है.
-
The pitch for the third #INDvAUS Test has been deemed as “poor” under the ICC Pitch and Outfield Monitoring Process.
— ICC (@ICC) March 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details ⬇️https://t.co/r4GukNU2Zc
">The pitch for the third #INDvAUS Test has been deemed as “poor” under the ICC Pitch and Outfield Monitoring Process.
— ICC (@ICC) March 4, 2023
Details ⬇️https://t.co/r4GukNU2ZcThe pitch for the third #INDvAUS Test has been deemed as “poor” under the ICC Pitch and Outfield Monitoring Process.
— ICC (@ICC) March 4, 2023
Details ⬇️https://t.co/r4GukNU2Zc
आईसीसी ने इंदौर पिच पर लगाया जुर्माना: टीम इंडिया की हार के साथ ही होलकर स्टेडियम की रैंकिंग को लेकर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को करारा झटका लगा है. पूरे टेस्ट मैच के दौरान इंडिया टीम के खराब परफॉर्मेंस क्रिकेट पिच के रखरखाव आदि को लेकर आईसीसी ने इंदौर की पिच को महज 3 अंक की रेटिंग दी है. इतना ही नहीं इंदौर की पिच को लेकर आईसीसी ने जुर्माना लगाने का भी फैसला किया है. टीम इंडिया पहले 2 मैच जीतकर सीरीज में लीड बना चुकी थी और पूरी संभावना थी कि तीसरा मैच जीतकर न केवल सीरीज पर कब्जा किया जाएगा, बल्कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी भारतीय टीम के पास नंबर वन बनने का चांस होगा. लेकिन ये भी अब चला गया है. हालांकि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के रास्ते अभी भी खुले हुए हैं.
इंदौर में हुए मैच से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें... India vs Australia Video: टीम इंडिया निकली डांसिंग कॉप रंजीत की फैन! स्टेडियम के बाहर हुआ धमाल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंदौर तैयार, भारतीय टीम पहुंची |
इंदौर पिच को मिली खराब रेटिंग: आईसीसी ने इंदौर पिच को 'खराब' रेटिंग दी है. यह रेटिंग आईसीसी पिच एंड आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के तहत दी गई है. इसके साथ ही मैच रेफरी की रिपोर्ट के बाद इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम को 3 डीमैरिट पॉइंट भी दिए गए हैं. आईसीसी ने इसकी सूचना ट्वीट करके भी दी है, जिसके बाद इंटरनेशनल मैचों के लिहाज से होलकर स्टेडियम की योग्यता पर भी सवाल उठ रहे हैं.
पिच के कारण ही बॉल क्षतिग्रस्त: अब इस रैंकिंग के बाद होलकर स्टेडियम में भी अन्य तमाम मैचों के आयोजन पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मैच रेफरी क्रिस ब्रांड की रिपोर्ट के बाद आईसीसी को यह फैसला लेना पड़ा. रेफरी ने अपने बयान में कहा कि, होलकर स्टेडियम की पिच में काफी उछाल था, इसके अलावा पिच के कारण ही बॉल भी क्षतिग्रस्त हो रही थी. अब भारतीय टीम अगर अहमदाबाद में होने वाला चौथा टेस्ट मैच जीत जाती है तो फाइनल में पहुंच जाएगी.