इंदौर। इनकम टैक्स विभाग ने एक साथ कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है. कार्रवाई इन्दौर के कई बिल्डरों और उनके ठिकानों पर की जा रही है और तीन जगहों पर कार्रवाई लगातार जारी है. वहीं कार्रवाई को अंजाम देने में इनकम टैक्स विभाग के कई अधिकारी जुटे हुए हैं.
आज सुबह इनकम टैक्स विभाग ने पलासिया क्षेत्र में कार्रवाई को अंजाम दिया, शहर के बड़े बिल्डर अरुण गोयल के कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई है. अरुण गोयल प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल के भाई बताए जा रहे हैं.
वहीं एक कार्रवाई एम्पायर ग्रुप पर भी की गई है. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी जुटे हुए हैं. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से 60 से अधिक जवान भी तैनात किए गए हैं. अब देखना होगा इनकम टैक्स विभाग कार्रवाई में किस तरह की अनियमितता निकालती है और किस तरह की कार्रवाई करती है.