इंदौर। कालाबाजारी करने वाले अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर घर तक पहुंचा रहे हैं साथ ही न चाहते हुए भी संक्रमण की महामारी को अपने द्वार बुला रहे हैं. एकतरफ पूरे देश में कोरोना का कहर चल रहा है और पूरा नगर लॉकडॉउन है ऐसी स्थिति में कुछ काला बाजारी करने वाले लोग केवल कुछ रुपये कमाने के लालच को लेकर घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध व्यापार कर रहे हैं.
इंस्पेक्टर अंकुर गुप्ता को शिकायत मिली है कि लंबे समय से बछोड़ा रोड 96 भवन के सामने मोहन सोनी ने नगर में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी की जा रही है. शिकायत पर तुरंत फूड इंस्पेक्टर अंकुर गुप्ता ने अपने पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध रूप से 14 सिलेंडर रखे पाए गए. साथ ही 23 उपभोक्ताओं की गैस डायरी भी मौके से जब्त की गई.
फूड इंस्पेक्टर ने पंचनामा बनाकर वैधानिक कार्रवाई की गई, इसके अलावा एक अन्य जगह पर भी छापा मार कार्रवाई की गई, लेकिन मौके पर कुछ नहीं मिला.