ETV Bharat / state

प्लास्टिक के कचरे से बनी हरित हाइड्रोजन से दौड़ेगी कार, IIT Indore ने खोजा तरीका - कचरे से बनी हरित हाइड्रोजन से दौड़ेगी कार

आईआईटी इंदौर ने एक शोध में पीईटी प्लास्टिक के कचरे से हरित हाइड्रोजन गैस बनाने का तरीका खोजा है. केंद्र सरकार ने इस साल की शुरुआत में 19,744 करोड़ रुपये का प्रावधान करते हुए राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन अभियान को हरी झंडी दी थी.

IIT Indore
आईआईटी इंदौर
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 9:21 AM IST

इंदौर(पीटीआई)। इंदौर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी ने पीईटी प्लास्टिक के कचरे से हरित हाइड्रोजन गैस बनाने का आसान और असरदार तरीका खोज निकाला है. आईआईटी प्रबंधन के मुताबिक 3 सालों की मेहनत से यह अनुसंधान संपन्न हुआ है. इस शोध से न केवल प्लास्टिक अपशिष्ट के निपटारे की वैश्विक समस्या हल होगा, बल्कि कचरे से कमाई के नये रास्ते भी खुल सकते हैं.

33 KG कचरे से बनाई जाएगी 1KG शुद्ध हाइड्रोजन गैस: आईआईटी के रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर संजय के. सिंह ने गुरुवार को ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया,‘‘हम पानी में प्लास्टिक के कचरे को बारीक टुकड़े, उत्प्रेरक और अन्य पदार्थ डालकर 160 डिग्री सेल्सियस तापमान पर गर्म करते हैं. इस रासायनिक प्रक्रिया से निकलने वाली 100 प्रतिशत शुद्ध हाइड्रोजन गैस को इकट्ठा कर लिया जाता है.’’ उन्होंने बताया कि, ''रासायनिक प्रक्रिया के जरिए पीईटी प्लास्टिक के 33 किलोग्राम कचरे से 1 किलोग्राम शुद्ध हाइड्रोजन गैस बनाई जा सकती है.'' माना जाता है कि इतना हरित ईंधन हाइड्रोजन से चलने वाली कार को 100 किलोमीटर तक दौड़ाने के लिए काफी है.

ये भी पढ़ें :-

केंद्र ने दिखाई राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन अभियान को हरी झंडीः केंद्र सरकार ने इस साल की शुरुआत में 19,744 करोड़ रुपये का प्रावधान करते हुए राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन अभियान को हरी झंडी दी थी, ताकि भारत को इस ईंधन के उत्पादन का वैश्विक केंद्र बनाया जा सके. इस महत्वाकांक्षी अभियान के तहत वर्ष 2030 तक देश में कम से कम 50 लाख टन हरित हाइड्रोजन बनाने की सालाना क्षमता विकसित करने का लक्ष्य तय किया गया है. आईआईटी इंदौर के एक अधिकारी ने कहा कि, ''हरित हाइड्रोजन बनाने के संस्थान के अनुसंधान से इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिल सकती है.''

इंदौर(पीटीआई)। इंदौर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी ने पीईटी प्लास्टिक के कचरे से हरित हाइड्रोजन गैस बनाने का आसान और असरदार तरीका खोज निकाला है. आईआईटी प्रबंधन के मुताबिक 3 सालों की मेहनत से यह अनुसंधान संपन्न हुआ है. इस शोध से न केवल प्लास्टिक अपशिष्ट के निपटारे की वैश्विक समस्या हल होगा, बल्कि कचरे से कमाई के नये रास्ते भी खुल सकते हैं.

33 KG कचरे से बनाई जाएगी 1KG शुद्ध हाइड्रोजन गैस: आईआईटी के रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर संजय के. सिंह ने गुरुवार को ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया,‘‘हम पानी में प्लास्टिक के कचरे को बारीक टुकड़े, उत्प्रेरक और अन्य पदार्थ डालकर 160 डिग्री सेल्सियस तापमान पर गर्म करते हैं. इस रासायनिक प्रक्रिया से निकलने वाली 100 प्रतिशत शुद्ध हाइड्रोजन गैस को इकट्ठा कर लिया जाता है.’’ उन्होंने बताया कि, ''रासायनिक प्रक्रिया के जरिए पीईटी प्लास्टिक के 33 किलोग्राम कचरे से 1 किलोग्राम शुद्ध हाइड्रोजन गैस बनाई जा सकती है.'' माना जाता है कि इतना हरित ईंधन हाइड्रोजन से चलने वाली कार को 100 किलोमीटर तक दौड़ाने के लिए काफी है.

ये भी पढ़ें :-

केंद्र ने दिखाई राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन अभियान को हरी झंडीः केंद्र सरकार ने इस साल की शुरुआत में 19,744 करोड़ रुपये का प्रावधान करते हुए राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन अभियान को हरी झंडी दी थी, ताकि भारत को इस ईंधन के उत्पादन का वैश्विक केंद्र बनाया जा सके. इस महत्वाकांक्षी अभियान के तहत वर्ष 2030 तक देश में कम से कम 50 लाख टन हरित हाइड्रोजन बनाने की सालाना क्षमता विकसित करने का लक्ष्य तय किया गया है. आईआईटी इंदौर के एक अधिकारी ने कहा कि, ''हरित हाइड्रोजन बनाने के संस्थान के अनुसंधान से इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिल सकती है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.