इंदौर। प्रदेश में शिक्षा को लेकर सबसे बड़ा सेंटर माने जाने वाले इंदौर में स्थित आईआईटी ने दुनिया के टॉप शिक्षण संस्थानों में अपना नाम दर्ज कराया है. 'द टाइम्स हायर एजुकेशन' की 2020 की एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी इंदौर ने 55 वां स्थान हासिल किया है. इंदौर प्रदेश का एकमात्र ऐसा शहर है जहां आईआईटी और आईआईएम जैसे दो बड़े शैक्षणिक संस्थान एक साथ मौजूद हैं.
भारतीय विश्वविद्यालयों में यह तीसरे नंबर पर है. बता दें कि 'द टाइम्स हायर एजुकेशन' द्वारा हर साल विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की विभिन्न सुविधाओं और शैक्षणिक गुणवत्ताओं का आकलन किया जाता है. इसमें ज्ञान, अनुसंधान, शिक्षण, अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण का भी आकलन किया जाता है. इस आकलन के आधार पर ही रैंकिंग जारी की जाती है. इस बार जारी रैंकिंग में कुल 489 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है जिनमें भारत के 56 विश्वविद्यालय शामिल हैं.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी इंदौर 2020 की शुरुआत में इस रैंकिंग में 61 वें स्थान पर था. वहीं रैंकिंग की सुधार करते हुए अब आईआईटी ने 55 वां स्थान हासिल किया है. आईआईटी के उच्च अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में संस्थान में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं, जिनको लेकर आने वाले दिनों में हमारी रैंकिंग में और भी सुधार होगा.